Samachar Nama
×

Asia Cup 2018: पाकिस्तान—बांग्लादेश के बीच मैच आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

जयपुर.पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज मैच खेला जाना है। यह मैच एशिया कप के सेमीफाइनल की तरह है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। क्योंकि जो टीम इस मैच को जितेगी। वह टीम फाइनल में भारत के साथ मुकाबला खेलेगी। एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है।
Asia Cup 2018: पाकिस्तान—बांग्लादेश के बीच मैच आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

जयपुर.पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज मैच खेला जाना है। यह मैच एशिया कप के सेमीफाइनल की तरह है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। क्योंकि जो टीम इस मैच को जितेगी। वह टीम फाइनल में भारत के साथ मुकाबला खेलेगी। एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

Asia Cup 2018: पाकिस्तान—बांग्लादेश के बीच मैच आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

गौरतलब है कि सुपर 4 में दोनों ही टीमों ने अपने दो मुकाबलों में से एक—एक मुकाबला हार चुके है। दोनों टीमों ने भारत के खिलाफ मैच हारे है। इसलिए दोनों ही टीम के लिए यह मैच काफी अहम होगा।

Asia Cup 2018: पाकिस्तान—बांग्लादेश के बीच मैच आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

आप​को बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मै अबुधावी में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे शुरू होगा। लेकिन टॉस आधे घंटे पहले होगा। सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1/1 HD, 1 हिंदी/1 HD हिंदी, 1 तमिल and select 1/1 HD पर, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी पर उपलब्ध हो रही है।

Asia Cup 2018: पाकिस्तान—बांग्लादेश के बीच मैच आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

पाकिस्तान की तरफ से इस ​एशिया कप में शोएब मलिक ने ही शानदार पारी खेली है। बाकि के बल्लेबाज फ्लॉप रहे है। इसलिए इस मैच में पाकिस्तान जीत दर्ज करना चाहेंगी। जहां तक रिकॉर्ड की बात की जाए तो वो भी पाकिस्तान के साथ ही है।

Asia Cup 2018: पाकिस्तान—बांग्लादेश के बीच मैच आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

पाकिस्तान : फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, शान मसूद, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, हैरिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान खान, शाहीन आफरीदी, आसिफ अली, मोहम्मद आमिर।

बांग्लादेश: मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन कुमार दास, मुशफिकर रहीम, आरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन सैकत, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मेराज, नजमुल इस्लाम अपू, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबू हैदर रोनी।

Share this story