Day Night Test में अश्विन ने दो बड़े कीर्तिमान किए अपने नाम, रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में डे नाइट टेस्ट मैच के तहत आर अश्विन की ओर शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिली । अश्विन ने मैच की पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में भी विकेट 4 विकेट झटकते हुए दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं।दिग्गज स्पिनर ने 400 और 600 विकेट का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ है और इतिहास रचा है।
ब्रेकिंग, IND vs ENG:टीम इंडिया की डे नाइट टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 17.2 ओवर में स्टोक्स को अपना 600 वां अंतर्राष्ट्रीय शिकार बनाया । वहीं इसके बाद 23.2 ओवर में आर्चर को आउट करके अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। बता दें कि डे नाइट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आर्चर को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए ।साथ ही अश्विन सबसे तेज 400 विकेट पूरे करने वाले भारत और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं ।
Team India के खिलाफ 7 पारियों में 5 वीं बार शून्य पर आउट हुआ ENG का ये बल्लेबाज
उन्होंने 77 मैचों में यह कमाल किया है। टेस्ट में 400 विकेट लेने का कमाल करने वालों की लिस्ट में अश्विन चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले भारत के लिए अनिल कुंबले (619) , कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) यह कारनामा कर चुके हैं।अश्विन ने 77 टेस्ट मैचों में 400 टेस्ट विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम की है, जबकि अनिल कुंबले ने 85 टेस्टमें, हरभजन सिंह ने 96 टेस्ट मैच में ऐसा किया था।
ब्रेकिंग, IND vs ENG : अक्षर पटेल का कहर जारी, दूसरी पारी में इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके
गौरतलब हो कि विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने विश्व रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने महज 72मैचों केतहत यह कामयाबी हासिल की थी। अश्विन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने यहां सर रिचर्ड हेडली और डेल स्टेन और रंगना हेराथ को पीछे छोड़ने का काम किया। 

