टेस्ट क्रिकेट में PLAYER OF THE MATCH जीतने के मामले में Ashwin ने की इन दिग्गजों की बराबरी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान आर अश्विन का रहा। अश्विन ने चेन्नई में खेले गए मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया । उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
वहीं दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी है। मुकाबले में इस शानदार प्रदर्शन के लिए आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है।यही नहीं अश्विन ने प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने के मामले में अब दिग्गजों की बराबरी कर ली है । बता दें कि चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का चुना जाना उनके लिए यह आठवां मौका रहा ।
आर अश्विन ने टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने क मामले में वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव की बराबरी कर ली है।सहवाग और कपिल देव को भी आठ- आठ बार टेस्ट में ये खिताब मिला था।वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का मैच खिताब जीतने रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं।
उन्होंने अपने करियर में 14 बार यह खिताब जीता था ।वहीं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ ने जिन्होंने 11 बार और 10 खिताब के साथ कुंबले तीसरे स्थान पर हैं। आर अश्विन ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले मैच के तहत भी प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं तो वह सहवाग और कपिल देव को पछाड़ देंगे। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है।

