Samachar Nama
×

India China tension: LAC तनाव के बीच रंग लाई कूटनीति, अरुणाचल के 5 युवकों को छोड़ेगा चीन

भारत और चीन में जारी सीमा तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश से पांच 5 नागरिक लापता हो गए थे। इसके बाद अरुणाचल के एक विधायक ने चीन के सैनिकों पर बंधक बनाने का आरोप लगाया था। साथ ही केंद्र सरकार से अरुणाचल के नागरिकों को चीन के चुंगुल से छुड़ाने को लेकर गुहार भी लगाई
India China tension: LAC तनाव के बीच रंग लाई कूटनीति, अरुणाचल के 5 युवकों को छोड़ेगा चीन

भारत और चीन में जारी सीमा तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश से पांच 5 नागरिक लापता हो गए थे। इसके बाद अरुणाचल के एक विधायक ने चीन के सैनिकों पर बंधक बनाने का आरोप लगाया था। साथ ही केंद्र सरकार से अरुणाचल के नागरिकों को चीन के चुंगुल से छुड़ाने को लेकर गुहार भी लगाई थी। इसके बाद हरकत में आई भारत सरकार के कूटनीतिक प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। चीन की सेना आज अरुणाचल प्रदेश के इन पांच नागरिकों को भारतीय सेना के हवाले करेगी।

India China tension: LAC तनाव के बीच रंग लाई कूटनीति, अरुणाचल के 5 युवकों को छोड़ेगा चीन जानकारी के अनुसार, 9.30 बजे के करीब चीन की सेना इन नागरिकों को भारती जवानों  के सुपुर्द कर सकती है। इस दौरान किबितू बॉर्डर के पास चीन के सैनिक इन युवकों को लेकर आएंगे। जहां पर भारतीय सेना को सौंप देंगे। केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल का ही प्रतिनिधित्व करने वाले किरण रिजिजू ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कि अरुणाचल के पांचों नागरिक अपर सुबानसिरी जिले से 4 सितंबर को गलती से वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार कर गए थे।

India China tension: LAC तनाव के बीच रंग लाई कूटनीति, अरुणाचल के 5 युवकों को छोड़ेगा चीन

इस साल ये दूसरा मौका है जब कूटतनीतिक कोशिशों से चीन के कब्जे से अरुणाचल के युवकों को छुड़ाने में कामयाबी मिली है। इससे पहले भी मार्च के महीने में 21 वर्षीय युवक को चीनी सैना ने पकड़ लिया था। इस युवक को 19 दिन रखने के बाद चीन ने छोड़ दिया था। बता दें कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर पिछले चार महीने से तनाव बना हुआ है।

Read More…
Congress Reshuffle 2020: क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की होगी ताजपोशी?
India China tension: LAC तनाव के बीच रंग लाई कूटनीति, अरुणाचल के 5 युवकों को छोड़ेगा चीन

Share this story