Samachar Nama
×

हड्डियां कमज़ोर हैं? तो शुरू कर दीजिए बियर का सेवन, जानें बियर के कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य

जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि आज के समय में बियर के बाना कोई पार्टी शुरु नहीं होती। फिर चाहे वह शादी हो या पार्टी। यहां तक की यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अब तो लोगों में बियर पीना शौक ही नहीं फैशन बनता जा रहा है और लोग इसके लिए बिल्कुल क्रेजी
हड्डियां कमज़ोर हैं? तो शुरू कर दीजिए बियर का सेवन, जानें बियर के कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य

जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि आज के समय में  बियर के बाना कोई पार्टी शुरु नहीं होती। फिर चाहे वह शादी हो या पार्टी।  यहां तक की यह कहना भी गलत नहीं होगा कि अब तो लोगों में बियर पीना शौक ही नहीं फैशन बनता जा रहा है और लोग इसके लिए बिल्कुल क्रेजी हो गए हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में बियर से जुड़ी ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने कहीं पढ़ी या सुनी होंगी। 

1: हर समय दुनिया के 0.7 प्रतिशत लोग बियर पी रहे होते हैं, यानि अभी भी करीब 5 करोड़ लोग बियर पी रहे हैं.

2: क्या आपको पता है कि आलसी लोगों को बियर सबसे ज्यादा पसंद होती है.

3: नीदरलैंड में शराबियों को बियर देकर उनसे सड़कों की सफाई कराई जाती है.

4: दुनिया की सबसे जबरदस्त बियर में 67.5 प्रतिशत शराब होती है.

5: 1970 में बेल्जियम में स्कूलों की कैंटीनों में भी बियर मिलती थी।

6: 2013 तक रशिया में बियर को एल्कोहॉलिक पेय नहीं माना जाता था.

7: मिस्र में बियर को धन की तरह प्रयोग किया जाता है।

8: थाईलैंड में 10 लाख बियर की बोतलों से एक मंदिर बनाया गया है.

9: अफ्रीका में केले से शराब बनाई जाती है.

10: फिनलैंड में पत्नी को उठाकर दौड़ने की चैम्पियनशिप में जीतने वाले को पत्नी के वजन के बराबर बियर दी जाती है.

11: कड़वी और गहरे रंग की बियर में ज्यादा एल्कोहल होता है.

12: 1992 में वैज्ञानिक नील बोहर ने जब नोबल पुरस्कार जीता तो उनके सम्मान में उनके घर पाइप से बियर सप्लाई की गई थी।

13: ऑस्ट्रिया में आप बियर के स्वीमिंग पूल में तैर सकते हैं.

14- पानी और चाय के बाद बियर सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ है.

15- वैज्ञानिक मानते हैं कि बियर किडनी में पथरी होने से बचाती है.

16- दुनिया की सबसे मंहगी बियर ‘विले बोन सिक्योर्स’ है, जिसकी एक बोतल 1000 अमेरिकी डॉलर की है.

17- आज दुनियाभर में 400 प्रकार की बियर हैं, जिसमें बेल्जियम में सबसे ज्यादा बियर ब्रांड हैं.

18- बेबिलोनिया में खराब शराब बनाने वालों को सजा का प्रावधान था.

19- अमेरिका में टीवी पर बियर पीते दिखाना बैन है.

20- बियर हड्डियों को मजबूत बनाती है, इसमें सिलिकॉन होता है जो हड्डी में कैल्शियम बढ़ाता है.

21- बियर में जो उपर झाग बनता है वो कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से बनते हैं. बियर में ज्यादा झाग होना अच्छी क्वालिटी होने के लक्षण होते हैं.

22- वैज्ञानिक मानते हैं कि बियर किडनी में पथरी होने से बचाती है.

Share this story