Samachar Nama
×

चीन में एप्पल फोन की बिक्री पर लगी रोक, नहीं बिकेंगे कई iPhone Models

जयपुर। एक बहुत चौंकाने वाली ख़बर आई है कि विश्व की सबसे प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी अब चीन में नया आईफोन नहीं बेच पाएगी। बता दें की चाइनीज़ कोर्ट ने चीन में एप्पल फोन को बेचने पर रोक लगा दी है । बता दें की चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने इस बात का
चीन में एप्पल फोन की बिक्री पर लगी रोक, नहीं बिकेंगे कई iPhone Models

जयपुर। एक बहुत चौंकाने वाली ख़बर आई है कि विश्व की सबसे प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी अब चीन में नया आईफोन नहीं बेच पाएगी। बता दें की चाइनीज़ कोर्ट ने चीन में एप्पल फोन को बेचने पर रोक लगा दी है । बता दें की चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने इस बात का दावा किया है। चीन में एप्पल फोन की बिक्री पर लगी रोक, नहीं बिकेंगे कई iPhone Models

कोर्ट ने एप्पल को आदेश दिया है कि आईफोन 6 एस के बाद सभी आईफोन को चीन में बेचना बंद कर दें । कोर्ट ने कहा कि फिर चाहे आईफोन किसी भी रेंज का क्यों ना हो लेकिन आईफोन 6 एस के बाद सभी आईफोन की बिक्री बंद कर दें । गौरतलब है कि आईफोन 6 एस को कंपनी करीब तीन साल पहले लांच किया था।

चीन में एप्पल फोन की बिक्री पर लगी रोक, नहीं बिकेंगे कई iPhone Models

और इस फोन के बाद एप्पल कंपनी ने 7-8 आईफोन लांच किए हैं । जिसमें आईफोन 6 एस, आईपीएल 6 एस प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन शामिल हैं। हालांकि ख़बरों में यह बात भी सामने आई है कि एप्पल ने अभी तक इस आदेश पर कोई अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

चीन में एप्पल फोन की बिक्री पर लगी रोक, नहीं बिकेंगे कई iPhone Models

वहीं एप्पल के प्रवक्ता के द्वारा कहा गया कि चीन मे उनके ग्राहकों के लिए सभी आईफोन के मॉडल उलब्ध होंगे। एप्पल ने कहा है कि वो अदालत के फैसले पर सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है । गौरतलब है कि एप्पल दुनिया भर में पसंद किए जाने वाला लोकप्रिय ब्रांडों में से एक हैं । और इसकी बिक्री मात्र चीन तक नहीं बल्कि  और भी कई देशों में होती है  भारत जैसे देश में भी इस कंपनी की संख्या बहुत ज्यादा है ।

 

चीन में एप्पल फोन की बिक्री पर लगी रोक, नहीं बिकेंगे कई iPhone Models

Share this story