Samachar Nama
×

एप्पल जल्द ही कर सकता है आईफोन के दो मॉडल बंद, जानिए क्या है वजह

दुनिया की सबसे चर्चित बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्पल ने आज घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक आईफोन के दो मॉडल्स आईफोन x व आईफोन SE को बंद कर देगी। इसके पीछे वजह यह बताई गई है कि आईफोन के आने वाले नये मॉडल्स के लिए लोगों में उम्मीद से ज्यादा क्रेज़ है।
एप्पल जल्द ही कर सकता है आईफोन के दो मॉडल बंद, जानिए क्या है वजह

दुनिया की सबसे चर्चित बहुराष्ट्रीय कंपनी एप्पल ने आज घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक आईफोन के दो मॉडल्स  आईफोन x व  आईफोन SE को बंद कर देगी। इसके पीछे वजह यह बताई गई है कि आईफोन के आने वाले नये मॉडल्स के लिए लोगों में उम्मीद से ज्यादा क्रेज़ है। जबकि अभी तक नये मॉडल्स की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।एप्पल जल्द ही कर सकता है आईफोन के दो मॉडल बंद, जानिए क्या है वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि वह अपने नए लांच होने वाले आईफोन पर फोकस कर सके। गौरतलब है कि एप्पल ने 2018 के पिछले 6 महीने में 91 मिलियन आईफोन बनाए हैं। तथा 2019 के शुरूआती 6 महीनों में 92 मिलियन  आईफोन्स तक बनाने का टारगेट है। यह आँकड़ा सामान्य से कहीं ज्यादा है।

एप्पल जल्द ही कर सकता है आईफोन के दो मॉडल बंद, जानिए क्या है वजह

रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस साल के अगले 3 महीने में आईफोन 9, आईफोन 11 व आईफोन 11 प्लस की 28 मिलियन यूनिट्स तैयार करेगा जबकि पिछला एस्टिमेट 24 मिलियन यूनिट्स था। अगर इसी तरह से एप्पल अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को लगातार बढ़ाता रहा तो उम्मीद ये की जा रही है कि वह इस साल के आखिरी 3 महीने में आईफोन की 60 मिलियन यूनिट्स तैयार करेगा। इसके अलावा साल के पहले 3 महीने में 46 मिलियन यूनिट्स तथा अगले 3 महीनों में भी 46 मिलियन यूनिट्स तैयार करेगा।एप्पल जल्द ही कर सकता है आईफोन के दो मॉडल बंद, जानिए क्या है वजह

ये सभी आँकड़े दर्शाते हैं कि एप्पल ने नये आईफोन्स की लांचिंग की पूरी तैयारी कर ली है अब ये देखना बाकि है कि कस्टमरों को यह कितना पसंद आता है। उम्मीद है कि जिन यूज़र्स को आईफोन x की डिस्प्ले छोटा लग रहा था वे नये आईफोन की ओर रूख ज़रूर करेंगे।एप्पल जल्द ही कर सकता है आईफोन के दो मॉडल बंद, जानिए क्या है वजह

Share this story