Samachar Nama
×

UAE के अलावा इन दो देशों में भी हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच, आई बड़ी ख़बर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है । टूर्नामेंट के 29 मुकाबले हो सके । हालांकि एक बड़ा सवाल यह भी बना हुआ है कि आईपीएल के 2021 के बाकी मैच कब और कहां कराएं जाएंगे।ख़बरों की माने तो आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का
UAE के  अलावा इन दो देशों में भी हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच, आई बड़ी ख़बर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है । टूर्नामेंट के 29 मुकाबले हो सके । हालांकि एक बड़ा सवाल यह भी बना हुआ है कि आईपीएल के 2021 के बाकी मैच कब और कहां कराएं जाएंगे।ख़बरों की माने तो आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों का आयोजन कराने का प्राथमिक स्थल यूएई रहने वाला है लेकिन इसके अलावा टी 20 लीग के मैचों को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी शिफ्ट किया जा सकता है।

IPL ही नहीं भारत के बाकी स्पोर्ट्स ईवेंट को भी लील चुका है कोरोना वायरस

UAE के  अलावा इन दो देशों में भी हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच, आई बड़ी ख़बर ख़बरों की माने तो यूएई के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी आईपीएल के 14 वें सीजन के बाकी बचे हुए मैच कराएं जा सकते हैं।बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा , यह विदेशी में ही खेला जाना चाहिए।पहले ही कुछ सुझाव मिल चुके हैं।बीसीसीआई को सिर्फ उस पर विचार करने की जरूरत है ।

IPL 2021:स्वदेश लौटने से पहले Jos Buttler ने भारत के नाम लिखा भावुक संदेश, कही यह बात

UAE के  अलावा इन दो देशों में भी हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच, आई बड़ी ख़बर गौरतलब को आईपीएल के पिछले सीजन का आयोजन कोरोना वायरस संकट के बीच यूएई में सफलता पूर्वक हुआ था ।बीसीसीआई ने लीग के 14 वें सीजन यानि आईपीएल 2021 को भारत में कराने का फैसला लिया । आधा टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित हो पाया , लेकिन इसके बाद कोरोना के मामले आने के बाद इसे निलंबित करना पड़ा । आईपीएल के बचे हुए मैचों को करवाने के लिए इंग्लैंड भी एक बढ़िया विकल्प नजर आ रहा है ।

WTC के फाइनल से Shubman Gill का पत्ता कटना तय, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

UAE के  अलावा इन दो देशों में भी हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच, आई बड़ी ख़बर यूएई में सितंबर के समय काफी गर्मी रहती है । ऐसे में इंग्लैंड पर भी फोकस किया जा सकता है। आईपीएल के बचे हुए मैच कहां कराएं जाएं इसको लेकर बीसीसीआई किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा हैं। बोर्ड सभी विकल्पों पर गौर करने के बाद ही फैसला लेगा।UAE के  अलावा इन दो देशों में भी हो सकते हैं IPL 2021 के बचे हुए मैच, आई बड़ी ख़बर

Share this story