Samachar Nama
×

सड़क पर दिखा कोई भी जानवर तो यह सिस्टम करेगा आपको अलर्ट

ड्राइविंग के दौरान आपका और हमारा अक्सर सामना जानवरों से होता ही रहता है जिसके बाद कई बार तो जानवर गाड़ियों को देखकर ही हट जाते है और कई बार वहां पर बैठे ही रहते हैं जिनसे उनको हटाना कई बार मुश्किल हो जाता है। और कई बार जानवरों के अचानक सड़क पर आने के
सड़क पर दिखा कोई भी जानवर तो यह सिस्टम करेगा आपको अलर्ट

ड्राइविंग के दौरान आपका और हमारा अक्सर सामना जानवरों से होता ही रहता है जिसके बाद कई बार तो जानवर गाड़ियों को देखकर ही हट जाते है और कई बार वहां पर बैठे ही रहते हैं जिनसे उनको हटाना कई बार मुश्किल हो जाता है। और कई बार जानवरों के अचानक सड़क पर आने के कारण दुर्घटना भी हो जाती है। मगर अब आपको इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि भारतीय इंजिनियरों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए काम शुरू किया है। जिसकी मदद से अगर सड़क पर बैठी गाय ड्राइविंग को नहीं दिखी तो आपकी कार में लगा रियल टाइम ऑटो डिटेक्शन अलर्ट सिस्टम आपको सचेत कर देगा। यह अलर्ट प्रोग्राम आपको वक्त रहते ही ब्रेक लगाने के लिए मदद करेगा।

देखिए अॉडी की नई कार

यह सिस्टम डैशबोर्ड कैमरा का इस्तेमाल करते हुए सेंसर्स के जरिए सामने आने वाले जानवर व अन्य किसी बाधाओं की जानकारी तुंरत ड्राइवर को देगा जिससे दुर्घटना होने का खतरा कम हो जाएगा। यह एक ऑडियों विजुअल इंडिकेटर के माध्यम से ड्राइवर को आगे सचेत करेगा यदि आगे कुछ नहीं भी हुआ तो भी ड्राइवर को ब्रेक लगाने के लिए अलर्ट करेगा।
शोधकर्ताओं ने इंडोनेशियाई जर्नल ऑफ इलेक्टिकल इंजिनियरिंग व कम्पयूटर सायेंस में प्रिंट हुए एक अध्यन में बताया गया है कि इस उपकरण की सहायता से 80 प्रतिशत सक्रियता गायों और बडे जानवरों को लेकर बनाई गई है। जो देशभर की सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होती रहती है।

बताया गया है कि इस मॉडल का प्रस्ताव जीटीयू अहमादाबाद के शोधकर्ता सचिन शर्मा और धर्मेश ने दिया है। इन दोनों का कहना है कि यह मॉडल कम कीमत और उच्च विश्वसनीयता वाला सिस्टम होगा। जो पूरी तरह से सही टेस्टिंग के बाद ही गाड़ियों में लगाया जाएगा। इस मॉडल की सहायता से हाइवे पर होने वाली गायों व अन्य जानवरों के साथ दुर्घटना कम होगी।

Share this story

Tags