Samachar Nama
×

AUS दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में कंगारू धरती पर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और इतिहास रच दिया। Ashwin ने ऐसा कुछ कहकर AUS के जख्मों पर छिड़का नाम, जानें क्या
AUS दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में कंगारू धरती पर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और इतिहास रच दिया।

Ashwin ने ऐसा कुछ कहकर AUS के जख्मों पर छिड़का नाम, जानें क्या कुछ कहा

AUS दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान सीरीज जीत के बाद जब से भारतीय टीम स्वदेश लौटी है तो खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हो रहा है। जो युवा खिलाड़ी कुछ दिनों पहले अनजान थे वह लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं। इन सब बातों के बीच महिंद्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले 6 युवा खिलाड़ियों को एक स्पेशल गिफ्ट देने का ऐलान किया है।

AB de Villiers ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी

AUS दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान आनंद महिंद्रा ने शनिवार 23 जनवरी को ट्विट करते हुए कहा, 6 युवा खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया ।जिसमें शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। उन सभी ने भविष्य में युवाओं को सपने देखने और असंभव के लिए प्रेरित किया । इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ में बात कही और उन्हें प्रेरणा करार दिया । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे इन सभी खिलाड़ियों को नई थार एसयूवी व्यक्तिगत तौर पर उपहार में देते हुए बेहद खुशी हो रही है ।

James Anderson ने ध्वस्त किया ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड, किया बड़ा कारनामा

AUS दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान AUS दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, आनंद महिंद्रा ने किया ऐलान इन सभी को उपहार देने की वजह युवाओं को खुद पर यकीन करने और उस राह पर चलने की प्रेरणा देना है जिस पर बेहद कम लोग चले हैं।बहादुर मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, टी नटराजन, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर को वरीयता देते हुए थार प्रदान की जाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और ऐसे में भारतीय टीम की जीत की जिम्मेदारी इन युवा खिलाड़ियों पर ही थी।

Share this story