Samachar Nama
×

धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव

एक्ट्रेस अमीषा इन दिनों धोखाधड़ी के मामलों को लेकर चर्चा में है।फिल्म देसी मैजिक के चेक बाउंस में फंसी अमीषा ने इस मामले में कहा कि यह मेरे संज्ञान में लाया गया है,एक व्यक्ति फर्जी आरोप लगाकर मेरा नाम खराब करने और मेरे मान-सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।ऐसी चीजों का सही जवाब कानून व्यवस्था के जरिए दिया जाएगा, जिस पर मुझे सबसे अधिक भरोसा है।
धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव

बॉलीवुड की एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों काफी चर्चा में छाई हुई है जिसके पीछे का कारण उनकी फिल्म या कोई अन्य प्रोजेक्ट नहीं बल्कि सामने आया धोखाधड़ी का विवाद है।जी हां आपको बता दे कुछ दिनों पहले ही अमीषा का नाम धोखाधड़ी करने को लेकर सामने आया था जिसके कारण उन्हे खिलाफ शनिवार को अरेस्ट वॉरेंट भी निकला था।दरअसल अमीषा पर उनके दोस्त कुणाल घूमर ने रांची की एक फिल्म मेयर अजय को तीन करोड़ का चेक दिया था जो कि बाउंस हो गया था।अब इस मामले में लगातार चर्चा कायम है।धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव

वही इस पर लगातार कानूनी प्रतिक्रिया जारी है।जिस पर  हाल ही में अमीषा ने भी अपना रिएक्शन दिया है।लगातार इस मामले में अपना नाम आने के बाद अमीषा ने ट्वीटर पर अपनी भड़ास निकाली है।और इस पर प्रतिक्रिया दी है।अमीषा ने सोशल मीडिया पर लिखा-यह मेरे संज्ञान में लाया गया है, एक व्यक्ति फर्जी आरोप लगाकर मेरा नाम खराब करने और मेरे मान-सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। ऐसी चीजों का सही जवाब कानून व्यवस्था के जरिए दिया जाएगा, जिस पर मुझे सबसे अधिक भरोसा है।धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव

अमीषा आगे लिखती है कि-मैंने कुछ समय के लिए चुप रहने का फैसला किया था, लेकिन फैंस की चिंताओं को देखते हुए मैंने अपना जवाब लिखा है। ऐसे लोग, जो इससे शोहरत चाहते हैं, उनके लिए मेरा जवाब है कि अपना काम कीजिए।दरअसल इस मामले में रांची कोर्ट ने वारंट निकालते हुए अमीषा और उनके दोस्त को कोर्ट में हाजिर होने का प्रस्ताव दिया था।9 अक्टूबर को जारी हुए इस वारंट में अब पुलिस अमीषा और उनके दोस्त को अरेस्ट कर सकती है।धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव

ये मामला फिल्म देसी मैजिक से जुड़ा है।जिसे पूरा करने के लिए अमीषा और कुणाल ने फिल्ममेकर अजय से 2.5 करोड़ लिये थे।जिसकी शूटिंग 2013 में शुरु हुई थी दरअसल इस रकम को लेने के समय अमीषा ने अजय को कहा था कि वो ब्याज समेत पूरा पैसा वापस करेंगी।जिस पर अमीषा ने अजय को तीन करोड़ का चेक भी दिया लेकिन वो बाउंस हो गया और अब अमीषा का कहना है कि फिल्म रिलीज होते ही वो अजय के पैसे वापस कर देंगी।हालांकि ये पहली बार नही है इससे पहले भी अमीषा इस तरह के मामलों में फंस चुकी है।धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव

एक्ट्रेस अमीषा इन दिनों धोखाधड़ी के मामलों को लेकर चर्चा में है।फिल्म देसी मैजिक के चेक बाउंस में फंसी अमीषा ने इस मामले में कहा कि यह मेरे संज्ञान में लाया गया है,एक व्यक्ति फर्जी आरोप लगाकर मेरा नाम खराब करने और मेरे मान-सम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।ऐसी चीजों का सही जवाब कानून व्यवस्था के जरिए दिया जाएगा, जिस पर मुझे सबसे अधिक भरोसा है। धोखाधड़ी के केस में फंसी अमीषा,अब दिया अपना जबाव

Share this story