होली फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू - आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को तो आप सब जानते होंगे और आमिर खान की फिल्में तो आपने देखी ही होगी। आपको पता नही होगा की आमिर खान ने बॉलीवुड में कब डेब्यू किया था बहुत लोगों को मानना हैं की बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म राजा हिन्दुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था,और बहुत लोग मानते हैं की आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत में बॉलीवुड में एंट्री की है।

और अगर असल में मानें तो आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत में ही बॉलीवुड़ में डेब्यू किया था पर बता दें की आमिर खान महज आठ साल के थे उस समय बतौर चाइल्ड़ आर्टिस्ट के रुप में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था ।
लेंकिन आमिर खान को फिल्म कयामत से कयामत में बॉलीवुड में पहचान मिली और इस फिल्म में इनके साथ जूंही चावला भई थी।और फिल्म कयामत से कयामत के बाद आमिर खान ने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा और उसके बाद आमिर खान ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी ।
और आमिर खान ने 8 साल की उम्र में केतन मेहता की फिल्म होली में रोल निभाया था और उसे आमिर खान की पहली फिल्म माना जाता हैं।और यह फिल्म कॉलेज जिदंगी के उपर थी।

और आमिर खान की इस फिल्म में आ आमिर खान को पहचान नही सकते क्योंकि उनका लुर बहुत अलग था और इस फिल्म में आशुतोष गोवारिकर ने बतौर एक्टर का काम किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने किया अपने एक्स बॉयफ्रेंड का खुलासा

