Samachar Nama
×

घर में इस जगह फिटकरी को बांधकर लटका दे, फिर देखे कमाल बहुत जल्द मिलेगी सफलता

जयपुर। वैसे तो हम सभी ने फिटकरी के गुणों के बारे में सुना ही होगा। अक्सर कई घरों में फिटकरी प्रयोग में भी लाई जाती है। लेकिन हम में से कई लोग ये नहीं जानते होंगे की फिटकरी में नकारात्मकता को ग्रहण करने की भी शक्ति होती है। फिटकरी का प्रयोग घर में कई तरह
घर में इस जगह फिटकरी को बांधकर लटका दे, फिर देखे कमाल बहुत जल्द मिलेगी सफलता

जयपुर। वैसे तो हम सभी ने फिटकरी के गुणों के बारे में सुना ही होगा। अक्सर कई घरों में फिटकरी प्रयोग में भी लाई जाती है। लेकिन हम में से कई लोग ये नहीं जानते होंगे की फिटकरी में नकारात्मकता को ग्रहण करने की भी शक्ति होती है। फिटकरी का प्रयोग घर में कई तरह से किया जाता है। फिटकरी न केवल पानी की गंदगी को हटाने के लिये ही प्रयोग में ली जाती है बल्कि घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिये भी प्रयोग में ली जाती है। वास्तु के अनुसार फिटकरी के उपाय अगर घर में किये जाते हैं तो इससे घर की नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है इसके  प्रयोग से किसी भी काम में आसानी से सफलता मिलती है। आज हम इस लेख में फिटकरी के कुछ आसान से उपायों के बारे में बता रहें है।

घर में इस जगह फिटकरी को बांधकर लटका दे, फिर देखे कमाल बहुत जल्द मिलेगी सफलता

  • काले कपड़े में फिटकरी को बांधकर अगर दरवाजे में लटकाते हैं तो ऐसा करने से घर की नकारात्कता को दूर किया जा सकता है।
  • हमेशा घर के बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी भरकर रखें और इस फिटकरी को हर महीने बदलते रहें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

घर में इस जगह फिटकरी को बांधकर लटका दे, फिर देखे कमाल बहुत जल्द मिलेगी सफलता

  • फिटकरी को पीस अगर घर के सभी कमरों के कोनों में रखा जाता है तो ऐसा करने से घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा पनप नहीं पाती।
  • अगर घर में किसी व्यक्ति को नजर लग गई है तो उसकी नजर उतारने के लिए सिर से पैर तक फिटकरी के टुकड़े को सात बार वार कर आग में जला दें। ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाती है।

घर में इस जगह फिटकरी को बांधकर लटका दे, फिर देखे कमाल बहुत जल्द मिलेगी सफलता

  • अगर कोई बच्चा नींद में अक्सर डरता हैं या बुरे सपने आते हैं तो उस बच्चे के सिर के पास फिटकरी रखदें ऐसा करने से नींद में बुरे सपने नहीं आते नहीं बच्चे को डर लगता हैं।

Share this story