Alex carey हुए इस युवा भारतीय बल्लेबाज के मुरीद, बताया Team India का अगला कप्तान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कंगारू खिलाड़ी एलेक्स कैरी श्रेयस अय्यर के मुरीद हो गए हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज खेली जाने वाली है। उससे पहले एलेक्स कैरी ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की है।
Coronavirus के खतरे को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को लेकर लिया बड़ा फैसला
एलेक्स कैरी आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी से प्रभावित हुए हैं और अब उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान बता दिया है। एलेक्स कैरी ने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, टीम में सभी खिलाड़ियों से जुड़ने की उसकी( श्रेयस अय्यर ) की काबिलियत बेहतरीन है। वह खुद से ध्यान हटा लेते हैं और टीम के बारे में पूरी चिंता करते हैं।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने PCB पर साधा निशाना, कहा-मुझे दिवाली की बधाई तक नहीं दी
दिल्ली के लिए पिछले दो सीजन में वे काफी सफल रहे हैं । साथ ही उन्होने कहा -श्रेयस अय्यर का खेल के प्रति सकारात्मक रवैया और रिकी पोंटिंग के साथ उसकी साझेदारी काफी अच्छा काम कर रही है और उसका भविष्य काफी उज्जवल है। बता दें कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने खिताबी मैच तक का सफर तय किया था ।
पहला मौका था जब दिल्ली फाइनल में पहुंची थी । श्रेयस अय्यर आईपीएल के साथ ही टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया की नंबर चार की बल्लेबाजी का समस्या को हल करने का काम किया है। इस साल ही उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर टी 20 सीरीज और वनडे सीरीज में काफी रन बनाए थे । अब श्रेयस अय्यर का ऐसा कुछ जलवा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी देखने को मिल सकता है।

