Samachar Nama
×

मैदान पर उतरते ही यह बडा़ रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिस्टर कुक ने

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत के खिलाफ जारी सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर के लिए आखिरी मैच है और ओवल में अपने करियर का आखिरी मैच खेले रहे हैं कुक ने मैदान पर उतरते ही एक शानदार रिकॉर्ड पने नाम किया है । दरअसल पूर्व कप्तान एलिस्टार कुक ने ओवल
मैदान पर उतरते ही यह बडा़  रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिस्टर कुक ने

जयपुर ( स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत के खिलाफ जारी सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर के लिए आखिरी मैच है और ओवल में अपने करियर का आखिरी मैच खेले रहे हैं कुक ने मैदान पर उतरते ही एक शानदार रिकॉर्ड पने नाम किया है । मैदान पर उतरते ही यह बडा़  रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिस्टर कुक ने

दरअसल पूर्व कप्तान एलिस्टार कुक ने ओवल के मैदान पर टेस्ट में 1000 रन पूरे किए किए हैं । बता दें की ओवल ऐसा दूसरा स्थान रहा है जब कुक ने टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया हो, लॉर्ड्स के मैदान पर एलिस्टर कुक ने 1937 रन बनाए हैं ।

मैदान पर उतरते ही यह बडा़  रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिस्टर कुक ने

आपको बता दें कि एलिस्टर कुक ने ओवल के मैदान पर अबतक 13 टेस्ट मैच के दौरान 1000 रन पूरे किए हैं। गौरतलब है कि पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।भारत की टीम 3-1 से सीरीज में पीछे हैं और सीरीज को गंवा चुकी है।

मैदान पर उतरते ही यह बडा़  रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिस्टर कुक ने

  इंग्लैंड की शुरूआती जोड़ी जेनिंग्स और  एलिस्टर कुक के रुप में उतरी   जेनिंग्स ने तो 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे पर ।पर ख़बर लिखे जाने तक एलिस्टर कुक 39 रन बनाकर खेल रहे थे। इस आधार पर माना जा सकता है कि कुक इस मैच में एक बडी पारी खेलकर अपने अंतिम मैच को यादकर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे ।  मैदान पर उतरते ही यह बडा़  रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिस्टर कुक ने

वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों के सामने यह सबसे बड़ी  चुनौती  है कि वहइस  बल्लेबाज को रोकेंगे । क्योंकि अंतिम टेस्ट मैच भले ही हो और  टीम इंडिया भले इस सीरीज गंवा बैठी पर खुद के सम्मान के लिए उसे यह मैच जीतना ही होगा ।

 

मैदान पर उतरते ही यह बडा़  रिकॉर्ड अपने नाम किया एलिस्टर कुक ने क्या एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट मैच में शतक लगा पाएँगे ।

Share this story