Samachar Nama
×

इन गेंदबाजों के मैदान में आते ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने, कोई देखता था आसमान में तो कोई पोछने लगता था पसीना, बल्ला पकड़ते ही कांप जाते थे हाथ!

क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का अपना ही रुतबा होता है, कई गेंदबाज तो ऐसे होते हैं जिनकी गेंदबाजी से तो बल्लेबाज भी खौफ खाया करते हैं, ऐसे क्रिकेटर की बातों का जिक्र करने जा रहे हैं जिसने कुछ गेंदबाजों को नाम बताते हुए कहा है कि मैदान पर इन गेंदबाजों को खेलने में मुश्किल का
इन गेंदबाजों के मैदान में आते ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने, कोई देखता था आसमान में तो कोई पोछने लगता था पसीना, बल्ला पकड़ते ही कांप जाते थे हाथ!

क्रिकेट में तेज गेंदबाजों का अपना ही रुतबा होता है, कई गेंदबाज तो ऐसे होते हैं जिनकी गेंदबाजी से तो बल्लेबाज भी खौफ खाया करते हैं, ऐसे क्रिकेटर की बातों का जिक्र करने जा रहे हैं जिसने कुछ गेंदबाजों को  नाम बताते हुए कहा है कि मैदान पर इन गेंदबाजों को खेलने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है ।

ये भी पढ़ें : विराट की छोटी – मोटी नहीं ये सबसे बड़ी और शर्मनाक गलती है, आपने जानी तो आप भी कोसेंगे

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने जिन प्रमुख गेंदबाजों का सामना किया है उनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क , पाकिस्ताान के मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को सबसे मुश्किल गेंदबाज माना है । दरअसल उन्होंने ये बात इंग्लैंड में हो रहे लाडर्स क्रिकेट से पहले कही है ।

ये भी पढ़ें : एक कोच चयन के लिए इतना हंगामा वो भी दो बड़े दिग्गजों के बीच, बाप रे बाप गजब हो गया

बात दें की क्रिकेट के पांच सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कुक कप्तान के रुप में टीम नहीं खेल रहे हैं, दरअसल उन्होंंने इस साल के शुुरुआत में भारत के हाथों सीरीज गंवाने के बाद  अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । वैसे तो कुक ऑस्ट्रेलिया के क्लार्क का सामना 2006, 07,09 के एशेज सीरीज के दौरान किया था । पाकिस्तान के आसिफ ने 2010 में कुक के सामने गेंदबाजी की थी, और मोहम्मद आमिर से सामना 2010  और 2016 में हुआ था ।

इन गेंदबाजों के मैदान में आते ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने, कोई देखता था आसमान में तो कोई पोछने लगता था पसीना, बल्ला पकड़ते ही कांप जाते थे हाथ!

ये भी पढ़ें : एक कोच चयन के लिए इतना हंगामा वो भी दो बड़े दिग्गजों के बीच, बाप रे बाप गजब हो गया

इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 140 टेस्टों मैचों में 11057 रन बनाए हैं  जिसमें 30 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल हैं वैसे कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच मेें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं ,और ये विश्व में 10 नंबर के खिलाड़ी का स्थान रखते हैं ।

ये भी पढ़ें : इस भारतीय क्रिकेटर ने बनाया बड़ा विश्व रिकॉर्ड, चारों ओर से मिल रही हैं बधाईयां

कुक ने अपने करियर में कई दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया जिसमें ग्लेैन मैग्रा , डेल स्टेन, शेन वार्न  जैसे गेंदबाजों का सामान किया है पर जिन गेंदबाजों का सामना किया है, वो  ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें खेलनेे के लिए उन्हें भी मुश्किल का सामना करना पड़ता था ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

 

Share this story