Samachar Nama
×

अक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही कल यानी शुक्रवार 14 मई को अक्षय तृतीया का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया एक अबू मुहूर्त होता हैं जिसमें इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जाता हैं इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का ऐसा संयोग
अक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

हिंदू धर्म में पर्व त्योहारों को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही कल यानी शुक्रवार 14 मई को अक्षय तृतीया का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया एक अबू मुहूर्त होता हैं जिसमें इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जाता हैंअक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का ऐसा संयोग बना है जो इस दिन को और अधिक शुभ और प्रभावशाली बना रहा हैं इस अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी योग नाम का शुभ योग बन रहा हैं यह योग सुख, धन, वैभव और समृद्ध के लिए शुभ माना जाता हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।अक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

दीवाली की तरह इस दिन लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व होता हैं आर्थिक सुख समृद्धि और धन की जरूरत आज मजदूर से लेकर मंत्री तक सब को हैं अगर आप इस दिन लक्ष्मी जी का पूजन करना चाहें तो इस अवधि में बहुत ही साधारण विधि से कर सकते हैं महिलाएं परिवार की सुख समृद्धि व धनागमन के लिए व्रत भी रख सकती हैंअक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद इस दिन माता लक्ष्मी की आराधना का सर्वाधिक महत्व होता हैं स्नान के बाद मां लक्ष्मी की मूर्ति के आगे बैठ कर इन मंत्रों में से किसी एक या सभी की एक एक माला जाप कर सकते हैं कम गट्टे या स्फटिक की ही माला का प्रयोग कर सकते हैं।अक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

1.ओम् श्रीं श्रियै नमः !!
2. हृीं ऐश्वर्य श्रीं धन धान्याधिपत्यै ऐं पूर्णत्व लक्ष्मी सिद्धयै नमः!!
3. ओम् नमो ह्ीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं चिन्ता दूरं करोति स्वाहा !!अक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वादआर्थिक उन्नति और अन्य समस्याओं के लिए अक्षय तृतीया के दिन कुछ उपाय भी कर सकते हैं इस दिन सुबह स्नान करके पूजा स्थल पर कंबल या दीर बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठें थली में रोली से अष्ट दल बना के मोतीशंख मध्य में रखें।
अक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद यह मंत्र 11 या 108 बार पढ़ते हुए। ओम श्रीं ही्ं दारिद्रये विनाशिनये धन धान्य समृद्धि देही देही नमः ।। सवा किलो साबुत चावल शंख पर अर्पित करें। कुछ चावल शंख में भरें, लाल वस्त्र में बांधे शेष चावल की खीर बना के बांट दें। शंख को तिजोरी या पूजा स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती हैं।अक्षय तृतीया पर धन योग में करें मां लक्ष्मी की पूजा, सुख समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

 

Share this story