Samachar Nama
×

पानी की समस्या को लेकर ट्रेडमिल पर 21 किमी चले अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अपनी फिल्मो के चलते तो काफी ज्यादा चर्चा में रहते है। वही अक्षय देश के कई बड़े मुद्दों पर भी खुलकर बात करते है। वही अक्षय इन समस्याओं को लेकर कई बड़े कदम भी उठाते है। उन्ही समस्याओं में से एक समस्या है पानी। भारत में पानी एक बहुत बड़ी
पानी की समस्या को लेकर ट्रेडमिल पर 21 किमी चले अक्षय कुमार

 

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार अपनी फिल्मो के चलते तो काफी ज्यादा चर्चा में रहते है।  वही अक्षय देश के कई बड़े मुद्दों पर भी खुलकर बात करते है।  वही अक्षय इन समस्याओं  को लेकर कई बड़े कदम  भी उठाते है।  उन्ही समस्याओं में से एक समस्या है पानी। भारत में पानी एक बहुत बड़ी परेशानी बनता रहा है।  भारत के कई इलाक़ो में पानी की काफी कमी है जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  

पानी की समस्या को लेकर ट्रेडमिल पर 21 किमी चले अक्षय कुमार

भारत में आज भी कई गावो में महिलाए कई किलो मिलटर पैदल चलकर पानी लेकर आती है। उन महिलाओ की तकलीफ को समझने के लिए अक्षय ट्रेडमिल पर 21 किलोमीटर तक पैदल चले।  अक्षय ने बताया की देश की कई महिलाओ को साफ़ पानी के लिए ये हर दिन करना पड़ता है।  इसी के साथ ही अक्षय Mission Paani Waterthon  भी हिस्सा बन गए।  

मिशन पानी ने अपने ट्विटर अकॉउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – अक्षय कुमार ने सुरक्षित पेयजल प्राप्त करने के लिए 21 किलोमीटर और अधिक पैदल चलने वाली महिलाओं के दर्द को महसूस करने के लिए ट्रेडमिल पर 21 किलोमीटर की पैदल दूरी तय की। #MissionPaani Waterthon, में उनके साथ शामिल हो  जल संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में पहल। ये देखने के बाद हर कोई काफी मोटीवेट हो गया और इस ट्वीट पर काफी कमेंट पर रीट्वीट होना शुरू हो गए।  

हालाँकि फिल्म मेकर हंसल मेहता अक्षय के इस कदम को लेकर मजाक उड़ाते हुई 2 ट्वीट किये जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।  अक्षय के इस कदम को लेकर आप क्या  सोचते है निचे कमेंट कर के जरूर बताए। 

Share this story