पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से जबरदस्त नुकसान झेल रहा बॉलीवुड अब धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में है। बॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों फिल्में बनाने पर जोर दे रही है। इसी बीच कई फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक के बाद एक बड़ी फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया जा रहा है। अब बीते दिन मशहूर प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने अपनी पांच बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जिसमे जयेशभाई जोरदार, बंटी और बबली 2, संदीप और पिंकी फरार, पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी शामिल है। यश राज बैनर की फिल्म पृथ्वीराज इसी साल दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। जिसमे मुख्य किरदार के रूप में अभिनेता अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर नजर आने वाले है। फिल्म काफी समय पहले रिलीज कर दी जाती अगर देख में कोरोना वायरस का कहर ना टूटा होता। हालांकि अब ये इसी साल रिलीज हो रही है। अब इसी बीच खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म पठान भी इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जा सकती है।
फिल्म का निर्माण यशराज बैनर तले किया जा रहा है। जिसका निर्देशन संदीप आनंद कर रहे हैं। कुछ समय पहले आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा था कि मेकर्स ने फिल्म पठान को दिवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है। लेकिन अब यहां पर सवाल ये उठता है कि इन दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज करवाकर मेकर्स अपना ही नुकसान करेंगे। दोनों फिल्मों का निर्माण यश राज बैनर कर रहा है।
ये भी सकता है कि पठान की दिवाली रिलीज को लेकर जो खबरें सामने आई रही थी वो महज उड़ती उड़ती अफवाह हो। यशराज बैनर अपनी ही दोनों फिल्मों का क्लैश नहीं करवाएगा। पृथ्वीराज की डेट 5 नवंबर तय कर दी गई है। वहीं पठान की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में हो सकता है कि फिल्म पठान की रिलीज डेट इस साल के आखिर महीने में रखी जाए या फिर अगले साल की शुरूआत में। खैर इन दिनों फिल्म पठान की शूटिंग चल रही है।
Yash Raj बैनर ने 5 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का किया ऐलान, बॉक्स आफिस पर होगा धमाका
Bigg Boss 14: इन खूबियों की वजह से बिग बॉस ट्रॉफी डिजर्व करते हैं Aly Goni
Yash Dasgupta: TMC सांसद नुसरत जहां के साथ अफेयर में चल रहे अभिनेता यश दासगुप्ता ने थामा BJP का हाथ