Samachar Nama
×

मीटू आरोपियों के लिए अ​भिनेता अजय देवगन ने की वकालत

पिछले साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट की शुरूआत हुई थी। जिसमे कई नामी चेहरों पर से नकाब उतरा था जिसने सभी को हैरान कर दिया था। पिछले दिनों फिल्म दे दे प्यार दे में मीटू के आरोप में घिरे आलोकनाथ के फिल्म करने पर अजय देवगन की खूब आलोचना हुई थी। उस दौरान एक्टर
मीटू आरोपियों के लिए अ​भिनेता अजय देवगन ने की वकालत

पिछले साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट की शुरूआत हुई थी। जिसमे कई नामी चेहरों पर से नकाब उतरा था जिसने सभी को हैरान कर दिया था। पिछले दिनों फिल्म दे दे प्यार दे में मीटू के आरोप में घिरे आलोकनाथ के फिल्म करने पर अजय देवगन की खूब आलोचना हुई थी। उस दौरान एक्टर ने कहा था कि, फिल्म मीटू विवाद से काफी पहले ही शूट हो गई थी। अब फिल्मफेयर से एक बातचीत में अजय देवगन ने मीटू मूवमेंट पर बयान दिया है।मीटू आरोपियों के लिए अ​भिनेता अजय देवगन ने की वकालत

जब अजय से पूछा गया कि, क्या उन लोगों के साथ काम करना सही है जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं? अजय देवगन ने कहा कि, ‘आरोपी और दोषी साबित होने के बीच अंतर होता है। उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए जो दोषी साबित हो चुके हैं लेकिन जो नहीं हुए हैं उनके साथ हम गलत नहीं कर सकते। उनके परिवार के बारे में क्या? मैं एक आरोपी को जानता हूं जिनकी बेटी बहुत परेशान थी, उसने खाना खाना और स्कूल जाना छोड़ दिया था।’मीटू आरोपियों के लिए अ​भिनेता अजय देवगन ने की वकालत

जिस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट ने जोर पकड़ा था, तब अजय देवगन भी इस अभियान के सपोर्ट में खड़े हुए थे। तब सामने आ रही घटनाओं की निंदा करते हुए अजय ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘#MeToo के तहत जो भी सुनने को मिल रहा है उससे वे परेशान हैं। वे महिलाओं की सुरक्षा में यकीन करते हैं, अगर किसी ने महिला के साथ गलत हरकत की है तो उस शख्स के साथ ना ही मैं और ADF (अजय देवगन फिल्मस) खड़ा होगा।’मीटू आरोपियों के लिए अ​भिनेता अजय देवगन ने की वकालत

अगर हम अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों तानाजी: द अनसंग वॉरियर, तुर्रम खान, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया पाइपलाइन में व्यस्त हैं। जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं आखिरी बार अजय को फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था।मीटू आरोपियों के लिए अ​भिनेता अजय देवगन ने की वकालत

Share this story