Samachar Nama
×

Airtel और Vodafone-Idea यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों

जयपुर। हाल ही में गौर किया जाए तो एयरटेल, वोडोफोन और आइडिया जैसी कंपनियां रिलायंस जियो की योजना को कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं । एयरटेल, वोडोफोन-आइडिया समेत अन्य कंपनियां अपने छोटी कीमत वाले टॉकटाइम को खत्म कर रही हैं। इससे यूजर्स को कम से कम 28 दिनों रिचार्ज कराने के लिए बध्य
Airtel और Vodafone-Idea यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों

जयपुर। हाल ही में गौर किया जाए तो एयरटेल, वोडोफोन और आइडिया जैसी कंपनियां रिलायंस जियो की योजना को कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं । एयरटेल, वोडोफोन-आइडिया समेत अन्य कंपनियां अपने छोटी कीमत वाले टॉकटाइम को खत्म कर रही हैं।Airtel और Vodafone-Idea यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों

इससे यूजर्स को कम से कम 28 दिनों रिचार्ज कराने के लिए बध्य कर रही हैं ।बता दें की इस तरह के लिए गए फैसले से रेडिट और कुछ लोकप्रिय टेलिकॉम ब्लॉग्स पर सवाल उठाए गए । जब टॉकटाइम रिचार्जेज का स्टेट्स देखने के लिए मॉय एयरटेल ऐप को ओपन किया तो वहां हमें तीन टॉकटाइम प्लान्स ही दिखाई दिए ।

Airtel और Vodafone-Idea यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों

इसमें पहला प्लान 10 रुपए का ,दूसरा 1,000 और तीसरा 5,000 रुपए का था । बता दें की इन प्लान्स में रिचार्ज की वैधता तो अनलिमिटेड है पर आउटगोइंग कॉल्स की वैधता केवल 28 दिन ही है ।इसी तरह जब Vodafone की ऐप में टॉकटाइम रिचार्ज को देखा तो यहां फिलहाल ऐसा कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

Airtel और Vodafone-Idea यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों

लेकिन Vodafone की वेबसाइट पर केवल 10 रुपये का, दूसरा 1,000 और तीसरा 5,000 रुपये का ही रिचार्ज लिस्टेड है। इसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं। वैसे एयरटेल या वोडोफोन-आइडिया के जो यूजर्स केवल 100 रुपए के टॉकटाइम में ही अपना पूरा महीना निकाल देते हैं।

Airtel और Vodafone-Idea यूजर्स को हर 28 दिन पर कराना होगा रिचार्ज, जानें क्यों

उनके लिए कोई विकल्प नहीं रहेगा। उन्हें मजबूरन एयरटेल और वोडोफोन आइडिया का न्यूनतम वॉयस और डाटा का कॉम्बो रिचार्ज कराना होगा । बता दें की कंपनियों के पास इसका एक ही स्पष्टिकरण है एक यूजर से करीब 200 रुपए खर्च हर माह कराना चाहते हैं।

 

Share this story