Samachar Nama
×

आन्द्रे रसेल,सुनिल नारायण,गेल जैसे धुरंधर खिलाडी क्यो नही खेल रहे भारत के खिलाफ,यह है वजह

जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही सीरीज में 2—0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच 11 नवंबर को खेला जाना हेैै। इस मैच को जीतकर
आन्द्रे रसेल,सुनिल नारायण,गेल जैसे धुरंधर खिलाडी क्यो नही खेल रहे भारत के खिलाफ,यह है वजह

जयपुर.भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही सीरीज में 2—0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का आखिरी मैच 11 नवंबर को खेला जाना हेैै। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेंगी।

आन्द्रे रसेल,सुनिल नारायण,गेल जैसे धुरंधर खिलाडी क्यो नही खेल रहे भारत के खिलाफ,यह है वजह
इससे पहले विंडीज टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पडा। अब पहले दो टी20 मैच में भी टीम को हार का सामना करना पडा। इसके लिए एक बडा कारण है कि विंडीज टीम में सीनियर खिलाडी नहीं है।

आन्द्रे रसेल,सुनिल नारायण,गेल जैसे धुरंधर खिलाडी क्यो नही खेल रहे भारत के खिलाफ,यह है वजह
आपको बता दें कि उस टीम में ना तो क्रिस गेल है ना ही सुनिल नारायण,ना ही आंद्रे रसेल , किरॉन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाडी इस टीम में शामिल नही है। इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से टीम को बहुत नुकसान हुआ है और अगर ये खिलाड़ी होते तो वेस्टइंडीज टीम की हालत भारत में या किसी भी अन्य दौरे पर इतनी बुरी नहीं होती।

आन्द्रे रसेल,सुनिल नारायण,गेल जैसे धुरंधर खिलाडी क्यो नही खेल रहे भारत के खिलाफ,यह है वजह

वेस्टइंडीज के लिए खेलने के बजाय इन खिलाडियो का ध्यान दुनिया भर में चल रही T-20 लीग पर होता है। कई खिलाड़ी इस वजह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले चुके हैं। जिसमें सुनील नारायण, क्रिस गैल और आंद्रे रसेल का नाम प्रमुख है।

आन्द्रे रसेल,सुनिल नारायण,गेल जैसे धुरंधर खिलाडी क्यो नही खेल रहे भारत के खिलाफ,यह है वजह
हाल ही में वनडे सीरीज से पहले विंडीज के सलामी बल्लेबाज ईविन लुइस ने अपना नाम वापस ले लिया था। ये खिलाडी दुनियां भर में चल रही टी20 लीग में ज्यादा खेलना पसंद करते है।

Share this story