जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। आईपीएल के 29 मुकाबले में क्रिस लिन की 52 गेंदों पर 62 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने आरसीबी को उसी के मैदान पर रविवार को छह विकेट से शिकस्त दी है ।
केकेआर ने आईपीएल 11 में आठ मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट 175 रन बनाए जबकि केकेआर ने 19.1 ओवर में चार विकेट 176 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम किया था।
बता दें की लिन को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दम मैच चुना गया।मैच में जीत के बाद कहा’ खराब मौसम में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन दिखया है ।
इस तहर के मैदान पर खेलना आसान नहीं है । नीचे के शॉट लगाना काफी कठिन था ।
लेकिन फिर भी मैंने अपनी तरफ से पूरा जोर लगाया। उन्होंने कहा ‘ क्रिकेट इस फॉर्मट में बाउंड्री के स्कोर ज्यादा महत्वपूर्ण रखते हैं । स्पोर्ट स्टॉफ बेतरीन है।