आज तक आपने कई चोरों और उनकी चोरी के बारे में सुना होगा, मगर आज हम आपको ऐसी चोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे । आपको बता दें कि एक छात्र ने लैपटॉप चोरी कर लिया, मगर इस चोर की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही हैं ।
बताया जा रहा है कि जब इस चोर ने लैपटॉप चोरी किया उसके बाद में इसने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा लेटर लिखकर छोड़ दिया । दरअसल, इस चोर ने ईमेल में लिखा है कि “लैपटॉप चोरी करने के लिए वह स्टूडेंट से माफी मांग रहा है. उसके लैपटॉप में उसका कोई असाइनमेंट है या फिर यूनिवर्सिटी का कोई जरुरी डॉक्यूमेंट्स है तो वह उसे वापस कर देगा. मैं तुम्हारा लैपटॉप चुराने के लिए माफी चाहता हूं, मैं बहुत गरीब हूं और मुझे पैसों की सख्त जरूरत है.”
इसके आगे चोर ने लिखा है कि, “मैंने तुम्हारा पर्स और फोन छोड़ दिया है ताकि तुम्हें ज्यादा दिक्कत ना हो.” बताया जा रहा है कि इस चोर का नाम स्टीव वैलेंटाइन हैं । आपको बता दें कि, इस चोर ने अपना माफीनामा ट्विटर पर शेयर किया है ।
बताया जा रहा है कि, अब तक इस माफीनामें को करीब 59,000 रीट्वीट और 1.8 लाख लाइक्स मिल चुके हैं ।