Samachar Nama
×

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI को हो सकता है इतने करोड़ों का नुकसान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते आईपीेएल 2021 को सस्पेंड करना पड़ा । पर बीच में टूर्नामेंट का इस तरह से बंद होना बीसीसीआई के लिए बड़ा झटका है। माना जा रहा है कि आईपीएल के बीच में स्थगित होने से अब बीसीसीआई को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। Kevin Pietersen का भारत के
IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI  को हो सकता है इतने करोड़ों  का नुकसान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते आईपीेएल 2021 को सस्पेंड करना पड़ा । पर बीच में टूर्नामेंट का इस तरह से बंद होना बीसीसीआई के लिए बड़ा झटका है। माना जा रहा है कि आईपीएल के बीच में स्थगित होने से अब बीसीसीआई को बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।

Kevin Pietersen का भारत के लिए छलका दर्द, ट्वीट कर कही ये बड़ी

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI  को हो सकता है इतने करोड़ों  का नुकसान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने खुद बताया है कि इस सीजन को बीच में स्थगित करने से हमें 2000 से 2500 करोड़ रूपए का नुकसान हो सकता है। मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ रुपए की राशि अधिक सटीक होगी। अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड को सबसे ज्यादा नुकसान स्टार स्पोर्ट्स से मिलने वाली राशि का होगा।

IPL 2021: शिखर धवन ने बल्ले से किया धांसू प्रदर्शन , छक्के-चौके लगाकर 8 मैचों में बनाए इतने रन
IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI  को हो सकता है इतने करोड़ों  का नुकसान बता दें कि स्टार का पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट 16 हजार 347 करोड़ रुपए का है जो प्रति वर्ष तीन हजार 269 करोड़ से कुछ अधिक होता है। अगर इस सीजन में 60 मैच होते हैं तो प्रत्येक मैच की राशि करीब 54 करोड़ 50 लाख रुपए बनती है । स्टार अगर प्रति मैच के हिसाब से भुगतान करता है तो 29 मैचों की राशि करीब 1580 करोड़ रुपए होती है।बीसीसीआई को आईपीएल के मुख्य प्रयोजक वीवो से मिलने वाली राशि का भी नुकसान होगा।

कोरोना के चलते IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने किया ट्रोल

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI  को हो सकता है इतने करोड़ों  का नुकसान वहीं इसके अलावा अनअकेडमी, ड्रीम11, सीरेड, अपस्टॉक्स और टाटा मोटर्स जैसी सहायक प्रायोजक कंपनियां से मिलने वाली राशि का भी नुकसान होने वाला है।बता दें कि आईपीएल के 14 वें सीजन का समापन  30 मई को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच से होना था लेकिन टूर्नामेंट के बीच खिलाड़ियों कोरोना पॉजिटिव निकलने से लीग को रोकना पड़ा । आईपीएल के इस सीजन के तहत 29 मुकाबले ही हो सके और 31 लीग मुकाबले बाकी रह गए।IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद BCCI  को हो सकता है इतने करोड़ों  का नुकसान

Share this story