Samachar Nama
×

नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा

साउथ एक्टर नागार्जुन ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपिंयनशिप में गोल्ड मेडेलिस्ट बनी बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को (BMW X5 SUV) तोहफे में दी जिसकी कीमत 73 लाख बताई जा रही है इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें कार दी थी।जो कि काफी चर्चा में आई थी।
नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा

एक्टर नागार्जुन साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी काफी मशहूर हैं।इसके अलावा नागार्जुन का नाम सामाजिक कार्यों को लेकर भी चर्चा में आता रहता है हाल ही में नागार्जुन ने ऐसा काम किया है जिसे देख हर कोई उनकी तारीफें करने में लगा है जी हां दरअसल, नागार्जुन ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 73 लाख की कीमत वाली ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी कार (BMW X5 SUV) गिफ्ट की जो कि एक महंगी कारो में से एक है।नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा

गौरतलब है कि जैसा कि हम सभी जानते है कि पीवी सिंधु बीडब्ल्यू एफ वर्ल्ड चैंपिंयनशिप (BWF World Championship) में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी है।जिस वजह से पीवी सिंधु का नाम गोल्डन गर्ल भी पड चुका है।ऐसे में अब इसी जीत के लिए नागार्जुन ने पीवी सिंधु को ये कार गिफ्ट की है। यह कार्यक्रम हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुआ।जहां बड़ी संख्या में फैंस मौजुद थे।जहां  पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी मौजूद थे।नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा

खैर आपको बता दें ना सिर्फ नागार्जुन बल्कि इससे पहले जब पीवी सिंधु ने ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीता था तो सचिन तेंदुलकर ने इसी कंपनी की कार उन्हें गिफ्ट की थी।जिसके बाद वो काफी चर्चा में आए थे।इस दौरान नागार्जुन ने स्पीच भी दी उन्होनें कहा कि ‘ऐसे लोगों का सम्मान करना अपने आप में सम्मान की बात है। मैं गोपी पुलेलाचंद को भी बधाई देता हूं जिसके प्रयासों से ऐसे खिलाड़ी बनते हैं। साथ ही मैं उनके माता-पिता पीवी रमन्ना और पी विजय को भी देश को ऐसा बेहतरीन खिलाड़ी देने के लिए बधाई देता हूं।’नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा

इसके साथ ही  पीवी सिंधु ने कहा, ‘एवरग्रीन सुपरस्टार नागार्जुन सर और गोपी अन्ना की उपस्थिति में गिफ्ट लेना अपने आप में एक खास अनुभव है। मेरे लिए इसका काफी महत्त्व है। ओलम्पिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगी।’आपको बताना चाहेंगे कि तेलंगाना बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वी चामुंडेश्वरनाथ ने ऑर्गेनाइज किया था।जिसकी हर किसी ने तारीफें की है।नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा

साउथ एक्टर नागार्जुन ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपिंयनशिप में गोल्ड मेडेलिस्ट बनी बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को (BMW X5 SUV) तोहफे में दी जिसकी कीमत 73 लाख बताई जा रही है इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी ओलम्पिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें कार दी थी।जो कि काफी चर्चा में आई थी। नागार्जुन ने गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु को दिया 73 लाख का ये तोहफा

Share this story