Samachar Nama
×

संन्यास के बाद Parthiv Patel को Mumbai Indians की टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी`

जयपुर स्पोर्टस् डेस्क।।। पार्थिव पटेल ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। अब उनके रिटायरमेंट के एक दिन बाद ही मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें कि 35 साल के पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्हें टीम के कोचिंग स्टाफ
संन्यास के  बाद Parthiv Patel  को Mumbai Indians की टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी`

जयपुर स्पोर्टस् डेस्क।।। पार्थिव पटेल ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। अब उनके रिटायरमेंट के एक दिन बाद ही मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें कि 35 साल के पार्थिव पटेल मुंबई इंडियंस के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्हें टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है और उनकी जिम्मेदारी टैलेंट स्टाउट की होगी।

ICC ODI Ranking: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, जानें कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर

संन्यास के  बाद Parthiv Patel  को Mumbai Indians की टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी` एक तरह से उनकी जिम्मेदारी खिलाड़ियों की फौज तैयार करने की होगी। गौरतलब है कि पार्थिव पटेल साल 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं। पिछले कुछ सीजन से वह विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का हिस्सा रहे ।

England tour of India 2021: इंग्लैंड का भारत दौरा, BCCI ने जारी किया Full Schedule

संन्यास के  बाद Parthiv Patel  को Mumbai Indians की टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी`

आईपीएल के 13 वें सीजन में आरसीबी की ओर से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका भी नहीं मिला था।अब मुंबई इंडियंस के साथ काम करने के लिए पार्थिव पटेल पूरी तरह से तैयार ।मुंबई इंडिंयस के साथ पार्थिव पटेल के जुड़ने पर टीम के मालिक आकाश अंबानी भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि पार्थिव हमारे साथ जुड़े हैं।

AUS vs IND : भारत के खिलाफ पहले Test के लिए Shane Warne ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, देखें यहां
संन्यास के  बाद Parthiv Patel  को Mumbai Indians की टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी` उन्होंने साथ ही कहा कि जब वह क्रिकेट खेला करते थे जब हमने उनके क्रिकेटिंग माइंड का मुंबई इंडियंस के बेहतरी के लिए उपयोग किया। मैं इस बात को लेकर बेहद आश्वस्त हूं कि उनके योगदान से हमारा टैलेंट स्काउट और बेहतर होगा। इसके अलावा उन्होंने और भी कई बातें पार्थिव पटेल को लेकर कहीं। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की सफल टीमों से एक हैं। मुंबई इंडियंस ने लीग में अब तक सबसे ज्यादा पांचवा बार खिताब जीता है।

संन्यास के  बाद Parthiv Patel  को Mumbai Indians की टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी`

Share this story