Pat Cummins के बाद अब Brett Lee ने Corona की जंग में भारत के लिए दिया दान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस इन दिनों भारत में तबाही मचाने का काम कर रहा है। कोरोना के ज्यादा बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो गई है और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।वैसे भारत को इस मुश्किल घड़ी में देखकर कई लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
IPL 2021: जानिए आज CSK और SRH किन खिलाड़ियों को देंगी मौका, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पहले जहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 37 लाख रूपए का दान किया था , वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी बड़ी रकम दान दी है। बता दें कि इस वक्त में भारत में आईपीएल जारी है जहां तमाम विदेशी खिलाड़ी और दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। ब्रेट ली ने बीते दिन भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक बिटक्वाइंन करीब 41 लाख रूपए की रकम दान की है।
आईपीएल की वजह से ब्रेट मौजूदा समय में भारत में ही हैं। ब्रेट ली ने बड़ी रकम दान देने के साथ ही ट्विटर पर भावुक मैसेज भी पोस्ट किया है। ब्रेट ली ने लिखा, भारत मेरे लिए हमेशा दूसरे घर की तरह है। मेरे प्रोफेशनल करियर के दौरान और रिटायरमेंट के बाद यहां के लोगों से जो प्यार मिला है।
IPL 2021, DC vs RCB: आरसीबी के खिलाफ एक रन से दिल्ली कैपिटल्स को मिली शिकस्त, जानिए हार के पांच कारण
उसकी वजह से मेरे दिल में इस देश के लिए खास जगह है। उन्होंने साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात को देखकर काफी दुख होता है। आगे उन्होंने लिखा -यह एकजुट होने का समय है हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। ब्रेट ली ने इसके अलावा कोरोना से सावधानी बरतनी की अपील की है।
IPL 2021, CSK vs SRH: चेन्नई और हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

Well done @patcummins30
pic.twitter.com/iCeU6933Kp
— Brett Lee (@BrettLee_58) April 27, 2021

