Samachar Nama
×

इरफ़ान खान के बाद अब इस मशहूर अभिनेत्री को हुआ कैंसर

जयपुर। बॉलीवुड में इन दिनों कैंसर के मामले कुछ ज्यादा ही देखने मे आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मशहूर अभिनेता इरफान खान को कैंसर हो गया था। वह फिलहाल विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं। अब हाल ही में पता चला है कि अपने जमाने की शानदार अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को
इरफ़ान खान के बाद अब इस मशहूर अभिनेत्री को हुआ कैंसर

जयपुर। बॉलीवुड में इन दिनों कैंसर के मामले कुछ ज्यादा ही देखने मे आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही मशहूर अभिनेता इरफान खान को कैंसर हो गया था। वह फिलहाल विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं। अब हाल ही में पता चला है कि अपने जमाने की शानदार अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को भी कैंसर हो गया है। जी हां, यह चौंकाने वाली खबर खुद सोनाली ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दी है।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- मौत से पहले स्टीफन हॉकिंग ने किया था यह अंतिम शोधइरफ़ान खान के बाद अब इस मशहूर अभिनेत्री को हुआ कैंसर

सोनाली ने ट्विटर पर अपने शरीर में पल रहे इस घातक जहर की जानकारी दी है। सोनाली ने लिखा कि उन्हें य़ह जानकर बहुत बड़ा धक्का लगा है कि उनको एक जानलेवा कैंसर है। इतना ही नही यह कैंसर अब मेटास्टेसाइज्ड हो चुका है। मतलब यह कि इसका असर शरीर के दूसरे अंगों तक भी फैल चुका है। मेडिकल में इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहते है। फिलहाल सोनाली इस वक्त न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हैं।इरफ़ान खान के बाद अब इस मशहूर अभिनेत्री को हुआ कैंसर

हम आपको बता दे कि कैंसर की गांठ शरीर के जिस हिस्से में सबसे पहले विकसित होती है उसे प्राथमिक हिस्सा कहते हैं। मगर यही कैंसर की कोशिकाएं जब टूटकर खून या लसीका के माध्यम से शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल जाए तो फिर उसे मेटास्टैटिक कैंसर कहते हैं। सोनाली के केस में भी यही हुआ कि उसे अब जाकर पता चला है जब वह पूरे शरीर में फैल चुका है। इस तरह की गांठ को मेटास्टैटिक ट्यूमर कहते हैं।

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- हवा को पानी में बदल देगा यह टावर, जानिए विज्ञान के…इरफ़ान खान के बाद अब इस मशहूर अभिनेत्री को हुआ कैंसर

कैंसर विशेषज्ञों की माने तो मेटास्टैसिस अक्सर कैंसर की चौथे स्टेज में होता है। सो इसे काफी गंभीर अवस्था माना जाता है। कहने का सीधा सा मतलब यह है कि इस स्टेज पर कैंसर इतना ताकतवर हो चुका होता है कि वह शरीर के दूसरे हिस्सों में बड़ी आसानी से फैलने लगता हैं। हालांकि मेटास्टैटिक कैंसर भी प्राइमरी कैंसर का ही एक उदाहरण है। मिसाल के तौर पर अगर माउथ कैंसर फेफड़ों तक फैल जाए तो उसे मेटास्टैटिक माउथ कैंसर ही कहा जाएगा लंग्स कैंसर नहीं।

Share this story