Samachar Nama
×

युवराज ने भारत-पाक मैच के बाद लोगों के दिलों को छू जाने वाली बात कही

भारत पाकिस्तान मैच की दीवानगी एक बार फिर से साबित हो गई, एजबेस्टन दर्शकों की संख्या 25 हजार पहुंच गई, ये बात किसी बड़े रिकॉर्ड से कम नहीं है । इस मैच हर भारतीय खिलाडी़ ने अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, पर टीम के जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा ध्यान सभी खींचा उसका नाम है युवराज
युवराज ने भारत-पाक मैच के बाद लोगों के दिलों को छू जाने वाली बात कही

भारत पाकिस्तान मैच की दीवानगी एक बार फिर से साबित हो गई, एजबेस्टन दर्शकों की संख्या 25 हजार पहुंच गई, ये बात किसी बड़े रिकॉर्ड से कम नहीं है । इस मैच हर भारतीय खिलाडी़ ने अपना शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, पर टीम के जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा ध्यान सभी खींचा उसका नाम है युवराज सिंह ।

युवराज सिंह इस मैच में काफी लय में नजर आए, और भारत ने 2009 के बाद इस टूर्नामेंट में पाक के खिलाफ जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। युवराज सिंह ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली, उन्होंने 29 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया ।

युवराज ने भारत-पाक मैच के बाद लोगों के दिलों को छू जाने वाली बात कही
tweet

 लेकिन इसी बीच अगले ही ओवर में अजहर अली के गेंद पर वो आउट हो गए । बता दें की रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद युवराज सिंह ने विराट कोहली के साथ 9.4 ओवरों में 9.62 के औसत से 93 रन की साझेदीर की थी। और इस महत्वपूर्ण पारी की बदौलत युवराज को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।

युवराज ने अपनी शानदार पारी लंदन हमले के पीड़ित और कैंसर से पीड़ित लोगों को समर्पित की है । एक वक्त ऐसा भी था जब युवराज ने खुद ही कैंसर नाम की बिमारी से पीड़ित रहे, पर उनका साहस थी की कैंसर जैसी बिमारी को  भी मात देकर वे आज क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

डकवर्थ लुईस नियम” के बारे में क्या आप जानते हैं? भारत-पाक के मैच भी आया था ये बहुत काम

पाकिस्तान ने ये गलती ना की होती तो भारत नहीं हरा पाता पाकिस्तान को

IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा

Share this story