Samachar Nama
×

आजादी मिलने के बाद रिलीज हुई थी ये पहली बॉलीवुड फिल्म

15 अगस्त 1947 की है जब पूरा देश गुलामी की कैद से आजाद हुआ था। इत्तेफाक से जिस दिन देश आजाद हुआ था उस दिन शुक्रवार था और जो फिल्म रिलीज हुई उसका नाम शहनाई था। शहनाई फिल्म का निर्देशन पीएल संतोषी ने उस वक्त किया था। मुख्य भूमिक के तौर पर इसमें किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन और रेहाना नजर आए थे।
आजादी मिलने के बाद रिलीज हुई थी ये पहली बॉलीवुड फिल्म

भारत की आजादी के बाद कई तरह बदलाव देखने को मिले है। आज भारत को आजाद हुए पूरे 73 साल हो चुके हैं। इन सालों में भारतीय सिनेमा में काफी बदलाव आए हैं। उस समय भी सिनेमाघरों में पूरे उत्साह के साथ फिल्में देखी जाती थी। ऐसे में आज हम आपको एक अहम और बेहद रोचक जानकारी बताने जा रहे हैं। बात साल 15 अगस्त 1947 की है जब पूरा देश गुलामी की कैद से आजाद हुआ था। आजादी मिलने के बाद रिलीज हुई थी ये पहली बॉलीवुड फिल्मउस वक्त हर तरफ जश्न का महौल था। तो ऐसे में कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी। बता दें कि इत्तेफाक से जिस दिन देश आजाद हुआ था उस दिन शुक्रवार था और जो फिल्म रिलीज हुई उसका नाम शहनाई था।आजादी मिलने के बाद रिलीज हुई थी ये पहली बॉलीवुड फिल्म

शहनाई फिल्म का निर्देशन पीएल संतोषी ने उस वक्त किया था। मुख्य भूमिक के तौर पर इसमें किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन और रेहाना नजर आए थे। शहनाई को म्यूजिक सी रामचंद्रा ने दिया था। शहनाई उस समय की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी। अगर हम बात करें की उस वक्त फिल्म का प्रमोशन कैसे किया गया था तो हम आपको बता दें कि इसका प्रमोशन उस समय के मशहूर अखबारों के माध्यम से किया गया था। आजादी मिलने के बाद रिलीज हुई थी ये पहली बॉलीवुड फिल्मये एक फीचर फिल्म थी जिसमें कुल 9 गाने थे। इसी दिन एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम है मेरा गीत। इसमें सुशील कुमार और नसीम जूनियर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि इस फिल्म के बारे में कुछ खास और जानकारी नहीं मिलती है।आजादी मिलने के बाद रिलीज हुई थी ये पहली बॉलीवुड फिल्म

15 अगस्त 1947 की है जब पूरा देश गुलामी की कैद से आजाद हुआ था। इत्तेफाक से जिस दिन देश आजाद हुआ था उस दिन शुक्रवार था और जो फिल्म रिलीज हुई उसका नाम शहनाई था। शहनाई फिल्म का निर्देशन पीएल संतोषी ने उस वक्त किया था। मुख्य भूमिक के तौर पर इसमें किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन और रेहाना नजर आए थे। आजादी मिलने के बाद रिलीज हुई थी ये पहली बॉलीवुड फिल्म

Share this story