टेस्ट टीम जगह नहीं मिलने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने कही ये बात

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) 2 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।इस टीम में जगह केएल राहुल को बाहर करके शुभमन गिल को मौका दिया गया है। वहीं एक बार फिर नवदीप सैनी की टेस्ट टीम में जगह नहीं दी है।
बता दें कि सैनी भारते के लिए वनडे और टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं। विंडीज दौरे पर भी उन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था लेकिन अब तक उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला । नवदीप सैनी की उम्मीद थी कि अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में उन्हें मौका मिलेगा, पर ऐसा नहीं हुआ ।
टेस्ट टीम में जगह नहीं पाने की बात से नवदीप सैनी भी निराश रहे हैं। टेस्ट टीम की घोषणा के बाद नवदीप सैनी का बयान भी आया है। नवदीप सैनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह टेस्ट टीम में जगह जरूर बनाएंगे हैं। नवदीप सैनी ने यह भी माना है कि कड़ी मेहनत करनी होगी।
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सैनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करके मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता था। साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत है। मैं जब वेस्टइंडीज में टीम के साथ था तो मुझे महसूस हुआ कि इस टीम में आने के लिये काफी मेहनत करनी होगी और इसके बाद ही मौका मिल सकता है।टेस्ट से पहले टी 20 सीरीज भारत 15 सितंबर से अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी जिसका हिस्सा सैनी भी हैं।