पीएसएल के स्थगित होने के बाद शोएब अख्तर ने दी बधाई, आखिर क्यों
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस की मार पाकिस्तान सुपर लीग पर भी पड़ी है और टूर्नामेंट को सेमीफाइनल और फाइनल से पहले ही स्थगित करना पड़ा । बता दें कि लीग के दोनों सेमीफाइनल 17 मार्च को जबकि फाइनल मुकाबला 18 अप्रैल को होना था।
आखिर कैसे MS धोनी के करियर को खत्म कर सकता है कोरोना वायरस

पाकिस्तान सुपर लीग के स्थगित होने के बाद शोएब अख्तर ने एक वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी है । शोएब अख्तर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा – पीएसएल स्थगित होने से सब निराश हैं, लेकिन इस बार यह पाकिस्तान की जीत है कि कामयाबी से पाकिस्तान में पीएसएल खेला गया ।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच धोनी ने रांची की सड़कों पर दौड़ाई बाइक, वीडियो हुआ वायरल

आप सभी अपना दिल छोटा ना करें अगले साल इससे भी शानदार तरीके से पाकिस्तान पीएसएल का आयोजन होगा। शोएब अख्तर ने सीधे तौर पर सफल पीएसएल के आयोजन पर फैंस को बधाई दी है । गौरतलब है कि इससे पहले भी शोएब लगातार पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर बयान दे रहे थे, बीते दिनों ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कोरोना वायरस को लेकर चीन पर भड़ास निकाली थी क्योंकि कोरोना वायरस क्रिकेट भी काफी प्रभावित हुआ।
बड़ी ख़बर: कोरोना वायरस से PSL पर गिरी गाज, सेमीफाइनल से पहले स्थगित हुई लीग

कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग ही स्थगित नहीं हुई है बल्कि आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग के स्थगित होने के पीछे सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस ही रही है क्योंकि तमाम विदेशी खिलाड़ी इस वायरस के खौफ की वजह से लीग को बीच में छोड़कर जा रहे थे। 

