Samachar Nama
×

आखिर क्यों लाखों में पहुंची इस बकरे की बोली, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

आज पूरे देश में बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा हैं जो कि मुस्लिम सम्प्रदाया के लिए एक बहुत ही खास त्यौहार हैं । मगर इस बार की बकरीद पर एक बकरे ने सबका ध्यान अपनी और खींचा हैं । आज हम आपको इस कडी में उसके ही बारे में बताने जा रहे हैं ।
आखिर क्यों लाखों में पहुंची इस बकरे की बोली, खासियत जान आप भी रह जाएंगे हैरान

आज पूरे देश में बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा हैं जो कि मुस्लिम सम्प्रदाया के लिए एक बहुत ही खास त्यौहार हैं । मगर इस बार की बकरीद पर एक बकरे ने सबका ध्यान अपनी और खींचा हैं । आज हम आपको इस कडी में उसके ही बारे में बताने जा रहे हैं । जी दरअसल, यह मामला सांगली जिले के पेड़ गांव का है। यहाँ पर रहने वाले सुरेश शेंडगे ने एक बकरा पाला हुआ है। उनके बकरे की खासियत यह है कि उसके माथे पर कुदरती तौर पर चांद बना हुआ है और इसी के कारण इस बकरे के खरीदारों की लाइन लगी हुई है ।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, अब तक कीमत डेढ़ लाख रुपये तक लगाई जा चुकी है । मिली जानकारी के मुताबिक हाजी जब्बार रहिमतपुरे का कहना है कि ‘ऐसी मान्यता है कि बकरी ईद पर जिस बकरे की कुर्बानी दी जाती है उनमें से अगर किसी पर चांद बना हुआ है तो वह काफी अच्छा माना जाता है।’ इसी मान्यता के आधार पर ऐसे बकरों की कीमत आम बकरों से ज्यादा लगाई जाती है ।

 

Share this story