Samachar Nama
×

आखिर 9 मिनट में ही दोबारा क्यों बज उठता है अलार्म, जानिए स्नूज फंक्शन की हकीकत

सुबह सुबह जब अलार्म बजता है तो दुनिया का कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जिसे अलार्म की यह अदा पसंद आए। और उस पर जब हम अलार्म को थोड़ी देर के लिए आगे खिसका देते हैं, यानी स्नूज फंक्शन को एक्टिव कर देते हैं तो यह अगले दस मिनट बाद फिर से आपको जगाने
आखिर 9 मिनट में ही दोबारा क्यों बज उठता है अलार्म, जानिए स्नूज फंक्शन की हकीकत

सुबह सुबह जब अलार्म बजता है तो दुनिया का कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जिसे अलार्म की यह अदा पसंद आए। और उस पर जब हम अलार्म को थोड़ी देर के लिए आगे खिसका देते हैं, यानी स्नूज फंक्शन को एक्टिव कर देते हैं तो यह अगले दस मिनट बाद फिर से आपको जगाने लग जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अलार्म घड़ी दस मिनट आगे नही होती है बल्कि यह आपको 9 मिनट होते ही जगा देती है।आखिर 9 मिनट में ही दोबारा क्यों बज उठता है अलार्म, जानिए स्नूज फंक्शन की हकीकत

आपको अब तक शायद यह बात पता नही होगी के अलार्म घड़ी में स्नूज का टाइम दस मिनट नहीं बल्कि नौ मिनट का होता है। तो चलिए आज आपको इस बारे में बताते हैं। इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें उस दौर में जाना होगा जब अलार्म घड़ी में स्नूज बटन का आविष्कार किया गया था। हम आपको बता दे कि स्नूज बटन की मदद से हम अलार्म को कुछ देर के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।आखिर 9 मिनट में ही दोबारा क्यों बज उठता है अलार्म, जानिए स्नूज फंक्शन की हकीकत

इस अनोखे बटन का आविष्कार 50 के दशक में किया गया था। खास बात यह है कि जब इसका आविष्कार हुआ था तब घड़ी के गियर की साइकल 10 मिनट की होती थी। लेकिन स्नूज बटन के लिए गियर का तालमेल सही रखने के लिए विशेषज्ञों ने स्नूज गियर के रिपीट होने की साइकिल 10 मिनट से एक मिनट कम कर दी।

आखिर 9 मिनट में ही दोबारा क्यों बज उठता है अलार्म, जानिए स्नूज फंक्शन की हकीकत

हालांकि कुछ विशेषज्ञों का तर्क है कि इसका एक मनोवैज्ञानिक पहलू भी है। माना जाता है कि जो लोग अलार्म घड़ी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें लगता है कि इसे कुछ देर आगे करके वो कुछ देर और सो सकते हैं। साथ ही टाइम पर उठ भी सकेंगे। यानी वो कुछ मिनटों में उठकर अपने काम पर जा सकते हैं। अलार्म बनाने वाले इंजीनियर्स का मानना है कि नींद में लोगों को कुछ पलों के अंतर का पता नहीं चलता है तभी तो अब तक आप जिसे दस मिनट का स्नूज मान रहे थे वो दरअसल 9 मिनट का ही होता है।आखिर 9 मिनट में ही दोबारा क्यों बज उठता है अलार्म, जानिए स्नूज फंक्शन की हकीकत

Share this story