Samachar Nama
×

मम्मी से ज्यादा खुश कैसे रहते है पिता, वैज्ञानिक लगा रहे पता

पिता के खुश के रहने का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन किया है जिसमें 18000 लोगों को शामिल किया गया। जिसमें पाया गया कि पिता, माता की तुलना में बच्चों को ज्यादा समय देते हैं।और पिता, माता की तुलना में ज्यादा गंभीर महसूस करते हैं। जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है।
मम्मी से ज्यादा खुश कैसे रहते है पिता, वैज्ञानिक लगा रहे पता

जयपुर। वैज्ञानिकों को एक सावल ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर पिता कैसे मम्मी से ज्यादा खुश रह पाते है। इसी के संबंध में वैज्ञानिकों ने अध्ययन किया। इस अध्ययन में 18 हजार लोगों को शामिल किया गया। इस शोध में वैज्ञानिकों ने उन कारणों का पता लगाऐं जो पिताओं को खुशी देते हैं।

मम्मी से ज्यादा खुश कैसे रहते है पिता, वैज्ञानिक लगा रहे पता

अध्ययन में पहली बात सामने आयी कि मम्मी की तुलना में पिता बच्चे की देखभाल अच्छे ढंग से करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि  पिता बच्चों के साथ अच्छा समय गुजारते हैं और उनके साथ खेलते है, जिससे बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है।

मम्मी से ज्यादा खुश कैसे रहते है पिता, वैज्ञानिक लगा रहे पता

दूसरे पहलू में पाया गया कि पिता, माता कि तुलना में बच्चों के प्रति अधिक गंभीर होते है। भले ही वे स्वयं कितने ही तनाव या परेशानी से क्यों न गुजर रहें हो। इसके बाद तीसरी रिपोर्ट में सामने आया कि माता—पिता अपने स्तर पर बच्चों को कितना बेहतर दे सकते हैं। उनके मन बच्चों प्रति क्या विचार आते हैं।

मम्मी से ज्यादा खुश कैसे रहते है पिता, वैज्ञानिक लगा रहे पता

और जब वो बच्चों से बातचीत करते हैं, तो कैसा महसूस करते हैं। अमेरिका की नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर क्रेक गारफिल्ड भारत को स्टडी की तो पाया कि जब प्रसव के बाद बच्चों को आईसीयू में रखा गया, तो सबसे अधिक तनाव में पिता को पाया गया। ज​बकि माता को इसकी तुलना में कम तनावग्रस्त पाया गया।

मम्मी से ज्यादा खुश कैसे रहते है पिता, वैज्ञानिक लगा रहे पता

मुंबई की एक अन्य संस्था ने 4800 पुरूषों पर अध्ययन कर पाया कि 70 प्रतिशत पिता बच्चों का पूरा खयाल रखते है और 65 प्रतिशत पिता बच्चों को 2 घण्टे से ज्यादा समय देते हैं। यही कारण है कि पिता, मम्मी की तुलना में ज्यादा खुश होते हैं।

पिता के खुश के रहने का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन किया है जिसमें 18000 लोगों को ​शामिल किया गया। जिसमें पाया गया कि पिता, माता की तुलना में बच्चों को ज्यादा समय देते हैं।और पिता, माता की तुलना में ज्यादा गंभीर महसूस करते हैं। जिससे उनमें सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है। मम्मी से ज्यादा खुश कैसे रहते है पिता, वैज्ञानिक लगा रहे पता

Share this story