Samachar Nama
×

ट्रेन की चेन खींचने पर केस में फंसे सनी-करिश्मा 22 साल बाद मिली राहत

बॉलीवुड के सनी देओल और करिश्मा कपूर जब अजमेर जिले के फुलेरा के पास सांवरदा गांव में फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग कर रहे थे।तब दोनो ने सीन के दौरान ट्रेन की चेन खींच दी जिसकी वजह से दोनों पर केस दर्ज किया गया हालांकि जयपुर पुलिस की तरफ से 22 साल बाद दोनो को इस मामले से राहत मिली है।
ट्रेन की चेन खींचने पर केस में फंसे सनी-करिश्मा 22 साल बाद मिली राहत

बॉलीवुड के स्टार्स यूं तो हर समय किसी ना किसी वजह से चर्चा में छाये ही रहते है आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के आरोपो में फंसने के कारण।दरअसल ये मामला 22 साल पुराना है जो कि अब सामने आया है।हालांकि अब इतनें सालों के बाद स्टार्स को राहत मिली है।ट्रेन की चेन खींचने पर केस में फंसे सनी-करिश्मा 22 साल बाद मिली राहत

दरअसल ये सितारें 1997 में आई एक फिल्म की शूटिंग के दौरान चेन पुलिंग के मामले में रेलवे कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ तय आरोपों पर जयपुर के सेशन कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. सेशन कोर्ट में सनी देओल के वकील एके जैन और आदित्य जैन की जिरह के बाद दो दशक से पुराने इस ट्रेन चेन पुलिंग केस में दोनों आरोपी कलाकारों को राहत मिली। 1997 में फिल्म ‘बजरंग’ की शूटिंग के दौरान चेन पुलिंग के चलते अपलिंक एक्सप्रेस ट्रेन 25 मिनट लेट हुई थी। इस मामले में दोनों कलाकारों के खिलाफ रेलवे कोर्ट ने आरोप तय किए थे।ट्रेन की चेन खींचने पर केस में फंसे सनी-करिश्मा 22 साल बाद मिली राहत

ऐसे में इस घटना के बाद राजस्थान के अजमेर डिविजन के नरेना रेलवे स्टेशन पर 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन खींची गई थी जिसके चलते ट्रेन करीब 25 मिनट तक ट्रेन लेट हुई। इसे लेकर अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर पर रेलवे एक्ट की धारा 141 (अनावश्यक रूप से एक ट्रेन में संचार के साधनों के साथ हस्तक्षेप), धारा 145 (नशा करके उपद्रव), धारा 146(रेलवे कर्मचारी के काम में बाधा डालना) और धारा 147 (अनधिकृत प्रवेश करना) के उल्लंघन के आरोप लगाए गए। सनी और करिश्मा के साथ ही स्टंटमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह को भी आरोपी बनाया गया।ट्रेन की चेन खींचने पर केस में फंसे सनी-करिश्मा 22 साल बाद मिली राहत
इसके बाद हाल ही में कोर्ट ने तीन गवाहों को जमानती वारंट के साथ 24 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई के लिए समन भेजा था। उधर, सनी और करिश्मा दोनों की ओर से रेलवे कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली एक पिटीशन, सेशन कोर्ट में दायर कर दी थी।हालांकि अब सितारों को इस मामले से राहत मिल चुकी है।बता दें ये मामला तब का है जब सनी देओल और करिश्मा कपूर अन्य क्रू के सदस्यों के साथ अजमेर जिले के फुलेरा के पास सांवरदा गांव में फिल्म ‘बजरंग’ की शूटिंग कर रहे थे।हालांकि अब इस मामले में दोनों को राहत मिल चुकी है।ट्रेन की चेन खींचने पर केस में फंसे सनी-करिश्मा 22 साल बाद मिली राहत

बॉलीवुड के सनी देओल और करिश्मा कपूर जब अजमेर जिले के फुलेरा के पास सांवरदा गांव में फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग कर रहे थे।तब दोनो ने सीन के दौरान ट्रेन की चेन खींच दी जिसकी वजह से दोनों पर केस दर्ज किया गया हालांकि जयपुर पुलिस की तरफ से 22 साल बाद दोनो को इस मामले से राहत मिली है। ट्रेन की चेन खींचने पर केस में फंसे सनी-करिश्मा 22 साल बाद मिली राहत

Share this story