Samachar Nama
×

अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग

बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो हर कोई विज्ञापन की दुनिया में सक्रिय है लेकिन ऐसे में हाल ही में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने स्टार्स को मात देते हुए 100 करोड़ के विज्ञापनों के साथ अपना नाम पहले स्थान पर दर्ज किया है।वही शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान इस लिस्ट में टॉप 5 से भी बाहर है।बता दें ESP प्रॉपर्टीज के मुताबिक, सिलेब्रिटी इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया।
अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग

बॉलीवुड जगत के सितारें आए दिन अपनी किसी ना किसी पॉपुलेरिटी को लेकर चर्चा में आते रहते है।आए दिन स्टार्स के लेकर किसी ना किसी लिस्ट की खबरें आती है इसे लेकर हाल ही में अक्षय विज्ञापन की दुनिया के भी बेताज बादशाह बन गए हैं। जी हां बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस साल ये ताज अपने सर पहन लिया है।अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग

इस दौरान सामने आई रिपोर्ट की मानें तो 100 करोड़ के विज्ञापनों के साथ बॉलीवुड में अक्षय कुमार ब्रांड एंडोर्समेंट में सबसे आगे हैं। जबकि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान इस लिस्ट में टॉप 5 से भी बाहर है। ESP प्रॉपर्टीज के मुताबिक, सिलेब्रिटी इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया।अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग

इसी के साथ इंडस्ट्री में आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे नए सितारे भी खूब कमाई कर रहे हैं।बताना चाहेंगे कि इंडस्ट्री के नए सितारे विकी कौशल, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान को जोड़ना चाह रहे हैं। टॉप 10 सेलेब्रिटीज इंडॉर्समेंट वैल्यू में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। बड़े सितारों की हिस्सेदारी कुल कारोबार में 61 फीसदी रह गई है, जो 2017 में 64 फीसदी थी। यह बताता है कि विज्ञापन कारोबार में बड़ा बदलाव आ रहा है।  सिलेब्रिटी इंडॉर्समेंट का बाजार 2018 में बढ़कर 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और  2018 में 100 करोड़ रुपये के विज्ञापन हासिल किएअक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग

लेकिन इस बीच इस लिस्ट में एक भी खान का नाम सामने नहीं आया है।जी हां ये इस साल एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है जहां शाहरुख खान,आमिर खान और सलमान खान इंडस्ट्री में सालों से अपना नाम हर एक क्षेत्र मे किया है अब वो इस लिस्ट से बाहर हो चुके है।इससे पहले विराट कोहली का नाम लिस्ट में अव्वल नंबर पर सामने आया था।गौरतलब है पिछले सालों से अक्षय कुमार देशभक्ति की फिल्मों पर अपना काफी जोर डाल रहे है ऐसे में उन्हे इंडस्ट्री का भारत कुमार भी कहा जाने लगा है इसी के चलते अक्षय ने ये खिताब हासिल किया है।अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग

बॉलीवुड इंडस्ट्री में यूं तो हर कोई विज्ञापन की दुनिया में सक्रिय है लेकिन ऐसे में हाल ही में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने स्टार्स को मात देते हुए 100 करोड़ के विज्ञापनों के साथ अपना नाम पहले स्थान पर दर्ज किया है।वही शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान इस लिस्ट में टॉप 5 से भी बाहर है।बता दें ESP प्रॉपर्टीज के मुताबिक, सिलेब्रिटी इंडॉर्समेंट वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया। अक्षय कुमार ने संभाली कमान, खान्स को पछाड़ विज्ञापन जगत के बने किंग

Share this story