Samachar Nama
×

जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है एक्ट्रेस तब्बू के बारे में जिन्होनें अपने करियर को काफी बारीकी और काफी ऊंचाई के स्तर पर संवारा है तब्बू ने अपने डूबते करियर के बाद साल 2014 में हैदर से कमबैक किया था।और उनके कमबैक ने हर किसी की बोलती बंद कर दी।ऐसे में फिल्म दृश्यम, गोलमान अगेन, अंधाधुध, दे दे प्यार दे से तब्बू ने काफी कामियाबी हासिल की है।
जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू को भले ही आज सिनेमाघरों में हल्के में लिया जाता हो लेकिन उनकी उपस्थिती से फिल्मों में आई जान को कोई इंकार नहीं कर सकता है।जी हां अपने हर एक किरदार से एक गहरी छाप छोड़ने वाली तब्बू असली मायनों में सिनेमाघरों की तगड़ी खिलाड़ी है।तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है जो कि आजमी खानदान से ताल्लुक रखती है।साल 1985 से फिल्म हम नौजवान से अपना करियर शुरु करने वाली एक्ट्रेस तब्बू का करियर भले ही रंगारंग नहीं रहा हो लेकिन उन्होनें जो कमाल दिखाया है वो वाकई में तारीफों लायक रहा है।एक समया था जब तब्बू हर एक रोल में अपने आपको निखार रही थी।हालांकि काफी काम करने के बाद भी उन्हें वो पॉपुलेरिटी हासिल नहीं हुई।और इसी वजह से उन्होनें एक लंबा ब्रेक लिया जिसके बाद उन्होनें साल 2014 में फिर उसी साहस और उसी लग्न के साथ अपनी वापसी की।जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

ये इतना आसान नहीं था लेकिन वो कहते है ता मन में ललक हो तो हर असफल काम भी कामियाबी के दर को चुमता है और तब्बू का करियर भी कुछ ऐसा ही रहा।साल 2014 में फिल्म हैदर से अपना कमबैक करने के बाद तब्बू ने हर तरफ अपनी खास पहचान बनाई।इस फिल्म में वो नेगेटिव किरदार में नजर आई यूं तो फिल्म के हीरो शाहिद कपूर थे लेकिन फिल्म की पूरी कहानी उनकी अम्मी से शुरु और वहीं पर खत्म थी।जिससे कहा जा सकता है फिल्म में उनकी मौजुदगी एक खास दर्जा रखती है।अब एक मां,एक बेटी, एक दोस्त, एक डिवोर्सी पत्नी के किरदार में अपने आपको निखार चुकी तब्बू ने भले ही अभी तक शादी नहीं की हो लेकिन उनकी उम्र के अनुसार उन्हें इन किरदारों का गुलाम होना पड़ा।फिर भी तब्बू ने हार नहीं मानी और फिल्म की हीरोइन ना होने पर भी अपने आपको उस स्तर पर आंके जाने के मुकाबला रखा।जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

अब तब्बू की आगामी फिल्म जवानी जानेमन है जिसमें वो एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही है जो कि अपने पति को छोड़ चुकी है और इतनी बोल्ड है कि वो ये भी जरुरी नहीं समझती कि उनकी 21 साल की बेटी है।जाहिर है कि ये किरदार एक खुली सोच और एक कामियाबी को दर्शाता है।फिल्म के ट्रेलर में तो तब्बू की काफी तारीफें की गई है ऐसे में वो अब फिल्म में क्या कमाल करती है देखना बाकि है। इसी के साथ हम बात कर रहे है तब्बू के कमबैक के बाद उन किरदारो के बारे में जिनकी हर कोई तारीफें करता है।वही बात यदि उनके नई जनरेशन के साथ फिट बैठेन की करें तो उन्होनें देवआनंद के समय पर अपना डेब्यू किया था इसके बाद अमिताभ संग रोमांस से लेकर सैफ अली खान और वही आयुष्मान तक की फिल्मों में तब्बू की अलग ही पर्सेनेलिटी देखने को मिलती है।तब्बू अब ना सिर्फ अपनी उम्र के कलाकारों संग फिल्में कर रही है बल्कि उन्हें हर एक जनरेशन के साथ कास्ट किया जा रहा है जो कि अपने आपमें एक खूबी है। इंडस्ट्री में काफी कुछ सीखा जा सकता है।तब्बू की हिट फिल्मों में ‘माचिस’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘अस्तित्‍व’, ‘चांदनी बार’, ‘मकबूल’, ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी कई फिल्में शामिल है लेकिन हम बात कर रहे है उनके कमबैक को हर किसी के लिए मिसाल बनाने वाली फिल्मों के बेर मेःजवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

हैदरः  फिल्‍म विलियम शेक्‍सपियर के हैमलेट का मॉडर्न अडैप्‍शन थी जिसमें तब्‍बू ने शाहिद कपूर की मां गजाला मीर का रोल प्‍ले किया। फिल्म को विशाल भारद्दाज ने बनाया था जिसमें तब्बू ने अपने किरदार से अनोखी मिसाल कायम की।जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

दृश्यमः इस फिल्म ने हर किसी को चकराने पर मजबूर कर दिया था। अजय देवगन स्‍टारर इस क्राइम ड्रामा तब्‍बू ने फीमेल कॉप का रोल प्‍ले किया।फिल्म में तब्बू ने एक ऐसी मां और आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया था जो अपने बेटे के लापता होने के लिए हर कही सोच रखती है और आरोपी को असलियत में आरोपी साबित करने के लिए अपनी हर एक कोशिशों में लगी रहती है।जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

अंधाधुधः साल 2018 मे रिलीज हुई इस फिल्म की काफी वाहवाही हुई थी।तब्बू ने फिल्‍म में एक संदिग्ध महिला का किरदार जबरदस्‍त तरीके से निभाया।वही इस  फिल्म को बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म का, बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले का और बेस्‍ट ऐक्‍टर के लिए आयुष्‍मान खुराना को नेशनल अवॉर्ड मिला था।जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

दे दे प्यार देः इस फिल्म में तब्‍बू और अजय देवगन  एक तलाकी पति पत्नी के रुप में थे जिसमें तब्बू ने वो किरदार पेश किया जो अपने पति की गर्लफ्रेंड जो कि उनकी बेटी की उम्र के समान है वो उसे भी स्वीकार कर लेती है और रुठ जाने पर अपने एक्स पति की खुशी के लिए उसे खुद मना कर लाती है।इस किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया था।वही फिल्म भी हिट हुई थी।जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है एक्ट्रेस तब्बू के बारे में जिन्होनें अपने करियर को काफी बारीकी और काफी ऊंचाई के स्तर पर संवारा है तब्बू ने अपने डूबते करियर के बाद साल 2014 में हैदर से कमबैक किया था।और उनके कमबैक ने हर किसी की बोलती बंद कर दी।ऐसे में फिल्म दृश्यम, गोलमान अगेन, अंधाधुध, दे दे प्यार दे से तब्बू ने काफी कामियाबी हासिल की है। जवानी जानेमन से जान ले तब्बू की खासियत दर्शाने वाली ये फिल्में

Share this story