Samachar Nama
×

Actor Rana Daggubati ने इस चैट शो में लिया बड़ा खुलासा, बिगड़ी सेहत का हाल बताते हुए भावुक

साउथ फिल्मो के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती अपनी जबरदस्त फिल्मो और एक्टिंग के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहे है। एक विलन का किरदार निभाने के बाद भी राणा दग्गुबाती को काफी ज्यादा पसंद करते है। साउथ ही नहीं बल्कि अब पुरे भारत में राणा दग्गुबाती ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब एक बार
Actor Rana Daggubati ने इस चैट शो में लिया बड़ा खुलासा, बिगड़ी सेहत का हाल बताते हुए भावुक

साउथ फिल्मो के सुपरस्टार  राणा दग्गुबाती अपनी जबरदस्त फिल्मो और एक्टिंग के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहे है। एक विलन का किरदार निभाने के बाद भी  राणा दग्गुबाती को काफी ज्यादा पसंद करते है। साउथ ही नहीं बल्कि अब पुरे भारत में  राणा दग्गुबाती ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब एक बार फिर एक्टर  राणा दग्गुबाती चर्चा में आ चुके है।

Rana Daggubati tells Samantha he was seriously ill, had '30% chance of  death' | The News Minute

राणा दग्गुबाती के लिए साल काफी ज्यादा मुश्किल रहा है।  जिसको लेकर वह कई बार बात कर चुके है। अब राणा ने एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी के चैट शो में शिरकत की जिसके बाद उन्होंने कई बड़े चोकाने वाले खुलासे किये है। जिसने सभी को काफी ज्यादा हैरान कर दिया है।  इस इंटरव्यू के दौरान  राणा दग्गुबाती  ने अपनी हेल्थ को लेकर खुल कर बात की। 

 राणा दग्गुबाती  ने कहा – जिंदगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही थी तब अचानक से ब्रेक लग गया। हॉर्ट में केल्कीफिकेशन के चलते मुझे काफ्फी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके बाद किडनी फैल हो गयी। इस दौरान 70 परसेंट स्ट्रोक और 30 परसेंट सीधा मौत का खतरा था। इस दौरान  राणा दग्गुबाती  काफी ज्यादा भावुक नज़र आ रहे थे।  राणा दग्गुबाती  ने बताया उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 

There was BP, calcification around heart and failed kidneys: Rana Daggubati  reveals on Samantha Akkineni's chat show | People News | Zee News

वही इस इंटरव्यू के दौरान सामंथा भी काफी ज्यादा भावुक नज़र आ रही थी। ये राणा की जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त था। आप बड़ा दे अब पहले से काफी फिट है, और बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा है। हाल में उनकी फिल्म  हाथी मेरे साथी का लुक काफी वायरल हो रहा है। आप इस स्टार के फैन है या नही निचे कमेन्ट में जरुर बताए।

 

Share this story