Samachar Nama
×

वास्तु से जानें घर में पोंछा कब और कैसे लगाएं, जानिए इन 5 खास बातों को

जयपुर। घर में साफ सफाई रखना बहुत जरुरी हैं, अगर में में गंदगी फैली रहता है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढाने लगती है, इसके साथ ही मन के विचारों में भी नकारात्मता आने लगती है। वैसे तो घर में साफ सफाई रखने के लिए झाडू पोंछा नियमित तौर पर किया जाता है।
वास्तु से जानें घर में पोंछा कब और कैसे लगाएं, जानिए इन 5 खास बातों को

जयपुर। घर में साफ सफाई रखना बहुत जरुरी हैं, अगर में में गंदगी फैली रहता है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढाने लगती है, इसके साथ ही मन के विचारों में भी नकारात्मता आने लगती है। वैसे तो घर में साफ सफाई रखने के लिए झाडू पोंछा नियमित तौर पर किया जाता है।

वास्तु से जानें घर में पोंछा कब और कैसे लगाएं, जानिए इन 5 खास बातों को

 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु में घर में झाड़ू-पोंछे से संबंधित कुछ नियम हैं जिन नियमो के बारे में हम में से बहुत ही कम लोग जानते हैं। अगर वास्तु के अनुसार घर में साफ सफाई की जाती है तो इससे घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती और घर की नकारात्मक ऊर्जा भी नष्ट होती है। अत: हमें प्रतिदिन घर की साफ-सफाई करने के साथ ही वास्तु के अनुसार कुछ बातों का भी ध्यान रखना जरुरी है।

वास्तु से जानें घर में पोंछा कब और कैसे लगाएं, जानिए इन 5 खास बातों को

  • घर में पोछा लगा रहे हैं तो पोछें के पानी में थोडा सा नमक डाल लें, नमक मिले पानी से पोंछा लगाने से घऱ की नकारात्मकता दूर होती है, इसके साथ ही बुरी ताकतों का प्रभाव घर से कम होने लगता है।
  • घर में रोज पोछा लगाने से देवी लक्ष्मी का निवास घर में होने लग जाता है। वैसे भी जहां साफ सफाई होती है वहीं देवी लक्ष्मी निवास करती है।

वास्तु से जानें घर में पोंछा कब और कैसे लगाएं, जानिए इन 5 खास बातों को

  • गुरुवार के दिन घर में पोछा न लगाएं शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी रूठ जाती है।
  • वास्तु के अनुसार पोंछा लगाने वाले पानी में पांच चम्मच सादा समुद्री नमक डालते हैं तो इसका सकारात्मक असर जल्दी दिखने लगता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है।
  • घर में प्रतिदिन नमक मिले पानी से पोंछा लगाना शुभ माना जाता है।

वास्तु से जानें घर में पोंछा कब और कैसे लगाएं, जानिए इन 5 खास बातों को

Share this story