Samachar Nama
×

वास्तु के अनुसार अपनी घर के बाग को सजाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान

अपने घर के आसपास पेङ-पौधे लगे होने से हमें प्रकृति से लाभ मिलता है।यदि आप के घर में रेह-पौधे न लगे हों तो जल्द से जल्द अपने घर के आसपास पेङ-पौधे लगाइए, वरना आपको जीवन जीना बहुत कठिन हो जाएगा।अपने घर के सामने खुले मैदान में यदि एक खुबसूरत सा बगीचा लगा दिया जाए तो
वास्तु के अनुसार अपनी घर के बाग को सजाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान

अपने घर के आसपास पेङ-पौधे लगे होने से हमें प्रकृति से लाभ मिलता है।यदि आप के घर में रेह-पौधे न लगे हों तो जल्द से जल्द अपने घर के आसपास पेङ-पौधे लगाइए, वरना आपको जीवन जीना बहुत कठिन हो जाएगा।अपने घर के सामने खुले मैदान में यदि एक खुबसूरत सा बगीचा लगा दिया जाए तो पूरे घर में ताजगी बनी रहेगी और प्राकृतिक सुंदरता भी बनी रहेगी।और वास्तुशास्त्र के अनुसार पेङ-पौधे लगाने से घर के सभी सदस्यों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

वास्तु के अनुसार अपनी घर के बाग को सजाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान

कुछ इस तरह सजाएं अपनी बालकनी को

आपके घर के मुख्य द्वार के आसपास पूर्व या उत्तर दिशा की बालकनी में गुलाब, बेला, चमेली, ग्लेडियोलाई, कॉसमोस, कोचिया, जीनिया, गेंदा और सदाबहार जैसे फूलों के पौधे लगाएं।जगह की कमी के कारण हो तो आप लोहे या सरिये के स्टैंड में गमलों में लगाकर भी इन्हें लगा सकते हैं।वास्तु के अनुसार अपनी घर के बाग को सजाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान

यदि आपका घर पश्चिम या दक्षिणमुखी है

ऐसी स्थिती में वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको घर के मुख्य द्वार की तरफ बङे-बङे पेङ और लताओं को लगाने चाहिए।

वास्तु दिशा कैसी होनी चाहिए-

वास्तु के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा की तरंगें हमेशा पूर्व दिशा से पश्चिम दिशा की तरफ, उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की तरफ होती है। वास्तु के अनुसार अपनी घर के बाग को सजाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यानइसीलिए पूर्वी और उत्तरी दिशा में केवल छोटे , हल्के और कम  घने पेङ-पौधे लगाने चाहिए, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बिना किसी रुकावट के आ सके।वास्तु के अनुसार अपनी घर के बाग को सजाते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यानउन दिशाओं की सकारात्मकता को बढाने के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाऐं।तुलसी से होकर गुजरने वाली हवाएं शुद्ध एवं स्वास्थ के लिए लाभप्रद हो जाती हैं।

Share this story