Samachar Nama
×

सोने के इस गहने को खोने से बढ़ता है जीवन में तनाव

जयपुर । भारतीय महिलाओं को सोने के गहने पहनना बेहद पसंद है। हिन्दू धर्म में सोना देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। सोना सुहाग की निशानी मानी जाती है। ऐसे में सोने को बहुत सम्हाल कर रखा जाता है। सोने के बारे में शास्त्रों में भी कहा गया है कि सोने का खोया अशुभ
सोने के इस गहने को खोने से बढ़ता है जीवन में तनाव

जयपुर । भारतीय महिलाओं को सोने के गहने पहनना बेहद पसंद है। हिन्दू धर्म में सोना देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। सोना सुहाग की निशानी मानी जाती है। ऐसे में सोने को बहुत सम्हाल कर रखा जाता है। सोने के बारे में शास्त्रों में भी कहा गया है कि सोने का खोया अशुभ होता है।

सोने के इस गहने को खोने से बढ़ता है जीवन में तनाव

ज्योतिष के अनुसार सोने के खोए जाने को अशुभ माना जाता है, ऐसा होने से लक्ष्मी माता अप्रसन्न होती है। आज इस लेख में सोने से जुड़ी कुछ अहम बाते के बारे में बतारहे हैं, जिनके घटने से जीवन में इसका प्रबाव पडता  हैं।

सोने के इस गहने को खोने से बढ़ता है जीवन में तनाव

  • अगर आपके द्वारा सोने का कंगन या चूड़ियां खो जाए तो आपके जीवन में सम्मान को चोट पहुंचने की संभावना रहती है
  • गले का हार या सोने की कोई चैन अगर खो जाए तो बहुत ही अपशकुन समझा जाता है
  • सोने का अगर कोई आभूषण खोता है तो इससे व्यक्ति के मान सम्मान पर प्रभाव पड़ता है।

सोने के इस गहने को खोने से बढ़ता है जीवन में तनाव

  • ज्योतिष के अनुसार खासतौर से यह माना जाता है कि महिलाओं का मांग टीका अगर खोए जाए तो वो आपके जीवन में तनाव बढ़ा सकता है ।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कान की बाली खो जाए तो यह विवाहित स्त्री के लिए अशुभ संकेत माना जाता है, और इसको लेकर यह धारण होती है कि कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।

Share this story