अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित हो रहा है। संगठन के ब्रज प्रांत की ओर से इस आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। अधिवेशन की तैयारियों के बीच ब्रज प्रांत के आगरा में नए कार्यालय का बीते दिनों राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर उद्घाटन कर चुके हैं। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि 22 से 25 नवंबर के बीच होने वाला यह बड़ा आयोजन भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने के संकल्प को और मजबूत करेगा।
आगरा कॉलेज में आयोजित होने जा रहे चार दिवसीय अधिवेशन में दो हजार छात्र-छात्राओं, शिक्षाविदों के भाग लेने की बात कही जा रही है।
संगठन से जुड़े एक पदाधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “श्रीकृष्ण की धरती(ब्रज प्रांत) पर वर्ष 1987 के बाद दूसरी बार यह आयोजन होने जा रहा है। इस चार दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा होगी।”
राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए संघ से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी की स्थापना नौ जुलाई, 1949 को हुई थी।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस