बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म दसवीं है। जिसकी शूटिंग अभिनेता इन दिनों कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन आगरा पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने आगरा सेंट्रल जेल में फिल्म की शूटिंग को पूरा किया है। अब इसी बीच अभिनेता फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म का एक लुक भी शेयर किया है। अभिषेक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो देसी अंदाज में दिखाई दे रहे है। इस दौरान अभिनेता लाल गोल्डन कलर की कुर्सी पर ठाट से बैठे दिखाई दे रहे हे। अभिनेता ने इस दौरान सफेद कलर का कुर्ता पजामा और पगड़ी पहने हुए है। साथ में काला चश्मा चढ़ाए हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता का स्वैग देखते ही बनता है। अभिषेक बच्चन बड़े शान से कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहा है और वह चारों तरफ कई सारे लोग उनको खुशी से ऊपर उठाते हुए दिखाई दे रहे है। अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि, दसवीं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आते ही चर्चा में बन चुकी है।
फैंस को अभिनेता का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक बच्चन के अलावा फिल्म में निमरत कौर और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। दोनों ही अभिनेत्रियों का पहला लुक जारी कर दिया गया है।
फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन इसमें एक पॉलीटिशियन का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं निमृत कौर भी फिल्म में एक पॉलीटिशियन के रूप में दिखाई देंगी। जबकि यामी गौतम पुलिस वाले के रोल में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनकी फिल्म द बिग बुल शामिल है।
Rakesh Roshan: कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होते ही राकेश रोशन लगवाया वैक्सीन
Alia Bhatt को डायरेक्टर करेंगे फरहान अख्तर, अगली फिल्म की तैयारी जोरों पर
Parth Samthaan: पार्थ ने अपने जन्मदिन पर फैंस से की ये खास गुजारिश