Samachar Nama
×

लौट आया ‘मिस्टर 360’ का तूफान और लगाया छक्कों का तिहरा शतक

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। साउथ अफ्रीका में इन दिनों मजांसी सुपर लीग का आगाज हो गया है। इस टी 20 टूर्नामेंट में दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक समझे जाने वाले एबी डीविलियर्स लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। एबी डीविलियर्स ने मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के
लौट आया ‘मिस्टर 360’ का तूफान और लगाया छक्कों का तिहरा शतक

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। साउथ अफ्रीका में इन दिनों मजांसी सुपर लीग का आगाज हो गया है। इस टी 20 टूर्नामेंट में दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक समझे जाने वाले एबी डीविलियर्स लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। एबी डीविलियर्स ने मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के साथ ही छक्का जड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया । लौट आया ‘मिस्टर 360’ का तूफान और लगाया छक्कों का तिहरा शतक एबी डीविलियर्स इस टी 20 लीग में त्सवेन स्पार्टन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पहले मैच में उनकी टीम का सामना केपटाउन बिल्टज के साथ था जहां उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स की टीम को निर्धारित ओवरों में 180/4 का स्कोर बनाया। बता दें की स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने केपटाउन बिल्टज टीम के 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी बल्लेबाजी में महज एक छक्का जड़कर टी 20 क्रिकेट में 300 छक्कों का आंकड़ा पार किया ।

लौट आया ‘मिस्टर 360’ का तूफान और लगाया छक्कों का तिहरा शतक

बता दें की अब डीविलियर्स टी-20 मैचों में 252* पारियों में 300 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। एबी ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के ऐसे 10वें बल्लेबाज बन गए जो कि टी-20 क्रिकेट में कम से कम 300 छक्के लगा चुके हैं। फिलहाल 890 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं जबकि भारतीयों में रोहित शर्मा 320 छक्कों के साथ 7वें पायदान पर हैं।

लौट आया ‘मिस्टर 360’ का तूफान और लगाया छक्कों का तिहरा शतक गौरतलब है कि पिछले दिनों ही अचानक ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से  एबी डीविलियर्स ने संन्यास की घोषणा की थी पर उन्होंने टी 20 लीग में खेलना जारी रखा है। यही नहीं वह आईपीएल 2019 में  भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।

लौट आया ‘मिस्टर 360’ का तूफान और लगाया छक्कों का तिहरा शतक

Share this story