Aamir Khan ने करीना कपूर की प्रेग्नेंसी पर ली चुटकी, कहा हम कोरोना और करीना से निपट रहे थे
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान को बीते दिनों कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद अभिनेता ने खुद को क्वारंटीन में कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवा लें। बता दे कि अभिनेता आमिर खान पिछले काफी समय से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे थे। वो जल्दी ही इस फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में आमिर खान के साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री करीना कपूर खान भी नजर आने वाली है। जिसकी रिलीज का उनके फैंस को पिछले काफी समय से इंतजार है।
बता दें कि पिछले साल ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो जाती लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया है। हालांकि अब इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की बात की जा रही है। लेकिन इससे पहले अभिनेता आमिर खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने मजेदार बात की है साथ करीना कपूर खान की प्रेग्नेसी पर भी चुटकी ली है।
वीडियो में अभिनेता आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान हुए कॉम्प्लिकेशंस के बारे में बात करते दिखाई दे रहे है। अभिनेता ने करीना कपूर की प्रेग्नेंसी पर चुटकी लेते हुए कहा कि, हम यह पता लगा रहे थे कि आखिर हम पंख की तरह उड़ते हुए कहां होंगे।
क्योंकि इस दौरान जहां पूरी दुनिया कोरोना से निपट रही थी वहीं हम कोरोना वायरस और करीना से भी निपट रहे थे। क्योंकि करीना उस वक्त प्रेग्नेंट हो गई थी। इसके बाद आमिर खान और किरण राव दोनों ही हंसने लगते हैं। अगर हम बात करें फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तो करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है।
जो साल 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेता आमिर करीना के अलावा सलमान खान और शाहरुख खान का भी कैमियो रोल होने वाला है। फिल्म हो सकता है इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर दी जाए।
Shahrukh Khan: अभिनेता शाहरूख खान ने खुद को किया क्वारंटीन, कर रहे थे पठान की शूटिंग

