Samachar Nama
×

रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

आमिर ना सिर्फ फिल्मो में मिस्टर परफेक्शनिस्ट रहे हैं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी ये परफेक्शन के साथ ही जिए हैं। आमिर हमेशा से ही लोगों के हितों में काम करते आये हैं। आमिर खान और दूसरे कई अन्य फ़िल्मी सितारों की तरह केवल ग्लैमर की चमक में अंधे नहीं हुए हैं बल्कि इन्होने राष्ट्रहित
रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

आमिर ना सिर्फ फिल्मो में मिस्टर परफेक्शनिस्ट रहे हैं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी ये परफेक्शन के साथ ही जिए हैं।  आमिर हमेशा से ही लोगों के हितों में काम करते आये हैं।  आमिर खान और दूसरे कई अन्य फ़िल्मी सितारों की तरह केवल ग्लैमर की चमक में अंधे नहीं हुए हैं बल्कि इन्होने राष्ट्रहित  और  लोक कल्याण के कार्यो में भी अहम् भूमिका अदा की हैं।रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

आइये आपको बताते हैं आमिर खान के वो काम जिनसे उनको देश हमेशा याद रखेगा।रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

साल 2006 में ये नर्मदा आंदोलन से जुड़े और अपना योगदान दिया। गुजरात सरकार  नर्मदा नदी पर बाँध बनाना चाहती थी इसके विरुद्ध नदी बचाने को लेकर आमिर खान ने इस आंदोलन में अपमी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

साल 2011 में इन्होने अन्ना हज़ारे के जान लोक बिल  आंदोलन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई थी,अनशन के दौरान ये भी मंच पर आये और अन्ना का साथ दिया।रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

इसके अलावा सरकार के एंटरटेमेंट टैक्स की कीमत को बढ़ा देने से इन्होने कहा था इसके बढ़ने से कोई खास फ़र्क़ नहीं पड़ेगा अगर कुछ करना ही तो बच्चो की शिक्षा और लालनपालन को लेकर कुछ करो।रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

सत्य मेव जयते – इस शो के माध्यम से इन्होने कितनी ही कुप्रथाओ और काले कारनामो को जगज़ाहिर किया।  इसके साथ ही इन्होने शो शो के माध्यम से साल 2012 में इंसानो ले माध्यम से मैला ढोने की परंपरा का अंत करने की गुज़ारिश की।रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में भी हैं आमिर परफेक्शनिस्ट

Share this story