Samachar Nama
×

Aakash Chopra ने बताई वजह, क्यों सितंबर में आयोजित नहीं हो सकता है IPL 2021 का बचा हुआ सीजन

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया ।हालांकि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैच बाद में कराएं जाएंगे। बीसीसीआई टी 20 विश्व कप से पहले सितंबर में आईपीएल के बचे हुए मैच कराने पर विचार कर रहा है । पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा
Aakash Chopra ने बताई वजह,  क्यों सितंबर में आयोजित नहीं हो सकता है IPL 2021 का बचा हुआ सीजन

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 कोरोना वायरस के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया ।हालांकि टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैच बाद में कराएं जाएंगे। बीसीसीआई टी 20 विश्व कप से पहले सितंबर में आईपीएल के बचे हुए मैच कराने पर विचार कर रहा है । पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है सितंबर में आईपीएल के बचे हुए मैचों को नहीं कराया जा सकता है और इसके पीछे की उन्होंने बड़ी वजह भी बताई है।

WTC Final मैच की प्लेइंग XI में फिट नहीं बैठेंगे Ashwin, जानिए आखिर क्यों

Aakash Chopra ने बताई वजह,  क्यों सितंबर में आयोजित नहीं हो सकता है IPL 2021 का बचा हुआ सीजन इंग्लैंड की काउंटी टीमों ने सितंबर में बीसीसीआई को अपने यहां आईपीएल के बचे हुए मैचों को कराने का ऑफर दिया है।भारतीय टीम अगस्त से सितंबर के बीच इंग्लैंड दौरे पर होगी और ऐसे में टूर्नामेंट कराने के लिए बीसीसीआई के पास विंडो भी होगी।

Ms Dhoni के घर आया ये नया मेहमान, पत्नि साक्षी ने शेयर किया VIDEO

Aakash Chopra ने बताई वजह,  क्यों सितंबर में आयोजित नहीं हो सकता है IPL 2021 का बचा हुआ सीजन

पर इस बारे में आकाश चोपड़ा का कहना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी तो वहां मौजूद होंगे लेकिन टी-20 विश्व कप के मद्देनजर बाकी टीमें अलग-अलग जगह क्रिकेट खेल रही होंगी और ऐसे में ज्यादा खिलाड़ियों का आईपीएल के लिए इंग्लैंड पहुंच पाना मुश्किल होगा। इसलिए आकाश चोपडा़ की नजर में सितंबर में आईपीएल का आयोजन हो पाना  सही नहीं होगा ।

COVID-19 :इस महिला क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद बहन को भी लील गया कोरोना

Aakash Chopra ने बताई वजह,  क्यों सितंबर में आयोजित नहीं हो सकता है IPL 2021 का बचा हुआ सीजन

आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई को सुझाव दिया है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को नवंबर में कराया जा सकता है। उनका कहना रहा है कि टी 20 विश्व कप केबा द आईपीएल के मैचों को आयोजित कराया जा सकता है , क्योंकि टी 20 विश्व कप के बाद करीब एक महीने शायद ही कोई टीम किसी देश को दौरा करे। टी 20 विश्व कप के बादसभी टीमें खिलाड़ी फ्री रहेंगे और वह आईपीएल का हिस्सा भी आसानी से बन पाएंगे।

Aakash Chopra ने बताई वजह,  क्यों सितंबर में आयोजित नहीं हो सकता है IPL 2021 का बचा हुआ सीजन

Share this story