Samachar Nama
×

A Suitable Boy: ईशान और तब्बू की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर सियासत

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज अक्सर किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहती है। शायद ही ऐसी कोई वेब सीरीज होगी जिस पर बवाल ना हुआ है। अब कुछ समय पहले रिलीज हुई वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय वेब सीरीज को लेकर बवाल हो रहा है। जी हां आपकी जानकरी के
A Suitable Boy: ईशान और तब्बू की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर सियासत

ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज अक्सर किसी ना किसी विवाद को लेकर चर्चा में रहती है। शायद ही ऐसी कोई वेब सीरीज होगी जिस पर बवाल ना हुआ है। अब कुछ समय पहले रिलीज हुई वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय वेब सीरीज को लेकर बवाल हो रहा है। जी हां आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया पर अ सूटेबल बॉय के एक सीन पर बवाल हो रहा है। कई यूजर्स ने इस सीन को लेकर आपत्ति दर्ज कवाई है। सिर्फ इतना हीं नहीं इसी सीन की वजह से अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अ सूटेबल बॉय के बायकॉट करने की मांग की है।A Suitable Boy: ईशान और तब्बू की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर सियासत इसके अलावा नेटफ्लिक्स के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि अ सूटेबल बॉय वेब सीरीज से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है और वो सीन हिंदू विरोधी है। A Suitable Boy: ईशान और तब्बू की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर सियासतअगर हम विवादित सीन की बात करें तो ये सीन वेब सीरीज के मुख्य किरदार लता और कबीर को एक मंदिर में किस करते हुए दिखाया गया है। ये सीन महज कुछ ही सेकेंड का है लेकिन इसमे मंदिर का बैकग्राउंड दिखाया ग है। इस सीरीज में तीन किसिंह सीन है जिसको अश्लील बताया गया है। A Suitable Boy: ईशान और तब्बू की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर सियासतइसी सीन पर गौरव तिवारी की ओर से रीवा में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद विवाद शुरू हो गया है और इसके बाद से सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स और ए सूटेबल बॉय चर्चा में हैं। इसी सीन को लेकर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। साथ ही अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी पुलिस को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए है। A Suitable Boy: ईशान और तब्बू की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर सियासतउनका कहना है कि इस सीरीज में धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं और मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने का निर्देशित किया है। हालांकि अब इस वेब सीरीज को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।A Suitable Boy: ईशान और तब्बू की वेब सीरीज अ सूटेबल बॉय को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर सियासत

Delhi Crime win Emmy Award: भारतीय वेब सीरीज दिल्ली क्राइम ने जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020, भारत के लिए गर्व की बात

Thavasi: साउथ अभिनेता थवासी का हुआ निधन, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लगाई थी मदद की गुहार

Upcoming OTT Release: जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी बॉलीवुड की ये फिल्में

Share this story